India vs South Africa, Ind vs SA 1st ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला वनडे आज यानी 12 मार्च को खेला जाना था। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर होने वाले इस मैच पर कोरोनावायरस का असर पहले से ही दिख रहा था, इसमें बारिश ने आग में घी डालने का काम किया।

कोरोनावायरस के संक्रमण के डर से इस मैच के 40 फीसदी टिकट ही बिके थे। वहीं, रुक-रुक हो रही बारिश ने पूरे मैच का मजा बिगाड़ दिया। इस कारण पूरा ग्राउंड सूख नहीं पाया। यहां तक कि टॉस भी नहीं हो पाया। टॉस नहीं होने के कारण मैच रेफरी ने मुकाबला रद्द घोषित कर दिया।

India vs South Africa 1st ODI LIVE Score Streaming: Watch Here

बता दें कि भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के अब तक 73 मामले सामने आए हैं। हालांकि, हिमाचल प्रदेश में कोरोनावायरस से पीड़ित एक भी मरीज नहीं मिला है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्डों ने कोरोनावायरस के चलते अपने-अपने खिलाड़ियों को फैंस से हाथ मिलाने, मिलने-जुलने और सेल्फी लेने से संबंधित कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

LIVE क्रिकेट स्कोर, India vs South Africa 1st ODI Live Cricket Score Online: यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर

Live Blog

Highlights

    17:57 (IST)12 Mar 2020
    पहला वनडे रद्द

    देश भर में कोरोनावायरस ने अपना कहर मचा रखा है। हालांकि, वह धर्मशाला पर अब तक कोई असर नहीं डाल पाया है। लेकिन धर्मशाला में बारिश विलेन बन गई। इस कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला वनडे रद्द करना पड़ा।

    16:31 (IST)12 Mar 2020
    दर्शक कर रहे काना-फूसी

    WHO ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है। भारत में इसके संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में आईपीएल के आयोजन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इस बीच एक अफवाह फैली है कि आईपीएल के मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसे लेकर दर्शकों में भी काना-फूसी हो रही है।

    16:00 (IST)12 Mar 2020
    यह है कारण

    चूंकि मैच का कट-ऑफ टाइम शाम के साढ़े बजे है। ऐसे में फैंस को जरा भी निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि तब तक हर हाल में मैदान पूरी तरह से खेलने लायक हो जाएगा। शायद यही सोचकर आयोजकों ने हर हाल में मैच होने का दावा किया था। 

    15:52 (IST)12 Mar 2020
    आउटफील्ड सूखते ही शुरू होगा मुकाबला

    जैसाकि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने दावा किया था कि वे हर हाल में मैच कराएंगे। उनकी बात सच साबित होती दिख रही है। बारिश रुक गई है। सुपरसॉवर्स मैदान पर पहुंच गए हैं। जैसे ही आउटफील्ड सूखेगी मैच शुरू हो जाएगा।

    15:12 (IST)12 Mar 2020
    हर 4 मिनट में एक ओवर कम

    बारिश के कारण अब तक खेल शुरू नहीं हो सका है। ग्राउंड्समैन मैदान को खेलने लायक बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। टॉस होने में देरी है। अब हर 4 मिनट में एक ओवर कम हो रहे हैं।

    14:44 (IST)12 Mar 2020
    मैदान पर अंपायर

    दोनों अंपायर मैदान को पिच को देख रहे हैं। दोनों टीमों के कप्तान की नजर मैदानी अंपायर पर है। फैंस बारिश रुकने के बाद ज्यादा रोमांचित हो गए हैं। जल्द ही टॉस होने की संभावना है।

    14:22 (IST)12 Mar 2020
    टॉस के बॉस बनने का इंतजार

    फैंस के लिए खुशखबरी है। बारिश रुक गई है। मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं। थोड़ी देर में अंपायर मैदान पर पहुंचेंगे। उनके पीछे दोनों टीमों के कप्तान यानी विराट कोहली और क्विंटन डिकॉक भी टॉस के लिए जाएंगे। देखना है कितनी देर में टॉस का कौन बनता है बॉस।

    14:06 (IST)12 Mar 2020
    चहल के चेहरे से चमक गायब
    13:46 (IST)12 Mar 2020
    इंद्रदेव के आदेश का इंतजार

    इंद्रदेव क्या चाहते हैं यह तो पता नहीं, लेकिन धर्मशाला में फिर से बूंदा-बांदी शुरू हो गई। मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि मैच शुरू होने के समय ऐसा हो सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि यह ज्यादा देर तक नहीं होगी। ऐसे में मुकाबले के जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

    13:10 (IST)12 Mar 2020
    इसलिए हो रही देरी

    भले ही कोरोनावायरस के कारण मैदान पर दर्शकों की भीड़ कम हो, लेकिन फैंस दोनों टीमों के बीच मुकाबले को लेकर रोमांचित हैं। दोनों टीमों के कप्तान यानी विराट कोहली और क्विंटन डिकॉक मैदान पर हैं। दोनों को मैदान के एक हिस्से सूखने का इंतजार है। मशीनें लगी हुईं हैं। वह हिस्सा भी जल्द सूख जाएगा। तब टॉस होगा। 

    12:28 (IST)12 Mar 2020
    यात्रा प्रतिबंधों का पड़ा असर

    हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने बताया, ‘मैच पर कोरोनावायरस के कारण लगे यात्रा प्रतिबंधों का बहुत असर पड़ा है। हमें मैच में करीब 1000 से ज्यादा विदेशी प्रशंसकों के आने की उम्मीद थी। कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रति जागरुकता के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम के अंदर और बाहर होर्डिंग्स लगाए हैं।’