भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 22 नवंबर से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले विश्व चैंपियन टीम की टेंशन बढ़ गई है। साउथ अफ्रीका को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कगिसो रबाडा का गुवाहाटी में भी मैदान पर उतरना मुश्किल है। वह कोलकाता टेस्ट भी नहीं खेले थे।

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी कोच पीद बोथा ने कगिसो रबाडा की फिटनेस पर अपडेट दिया है। बोथा कगिसो रबाडा के दूसरे मैच में खेलने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। बता दें कि रबाडा पसलियों में चोट के कारण पहला मैच नहीं खेल पाए थे। इस पर बोथा ने कहा, ‘‘रबाडा मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। जाहिर है कि उन्होंने आज अभ्यास नहीं किया लेकिन हम अगले 24 घंटों में फैसला लेंगे।’’

अंडर-19 एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान, इन दिन होना भारत-पाकिस्तान मुकाबला

वहीं पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका की जीत के हीरो रहे साइमन हार्मर को कोलकाता में कंधे में हल्की चोट लगी थी जिसके लिए उन्होंने एक विशेषज्ञ से सलाह ली थी। उनको लेकर कोच ने कहा कि वह ठीक लग रहे हैं। गुवाहाटी टेस्ट में हार्मर खेल सकते हैं। लेकिन रबाडा का खेलना मुश्किल लग रहा है। कोलकाता में शानदार जीत दर्ज करने के बाद विश्व चैंपियन साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।

गुवाहाटी की पिच को लेकर क्या बोले बोथा?

इससे पहले कोलकाता टेस्ट की पिच पर काफी बवाल मचा था। अब गुवाहाटी की पिच को लेकर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच ने कई सारी बातें मीडिया के सामने बोली हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक पिच का सवाल है तो मैंने आज सुबह इसे देखा। अभी दो दिन बाकी हैं इसलिए यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वे असल में और घास काटेंगे या नहीं। इससे जाहिर तौर पर फर्क पड़ेगा। लेकिन हमने जो सुना है उसके हिसाब से यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट होगा और स्पिन की भूमिका बाद में बनेगी। लेकिन हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि शायद स्पिन पहले होने लग जाए जैसे पिछले टेस्ट में हुआ था।’’

मैच का समय बदलने से पड़ेगा कितना फर्क?

बोथा का मानना ​​है कि भारत में सामान्य समय से आधा घंटा पहले सुबह नौ बजे मैच शुरू होने से नमी की वजह से नई गेंद की बड़ी भूमिका होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैच नौ बजे शुरू हो रहा है, ज़ाहिर है यह थोड़ा ठंडा होगा। रात में काफी गर्मी होती है लेकिन जाहिर है थोड़ी अधिक नमी होगी इसलिए मुझे लगता है कि पहले घंटे में नई गेंद की भूमिका होनी चाहिए। कितने देर तक, हमें पक्का नहीं पता, हमें देखना होगा।’’

Syed Mushtaq Ali: इशान किशन कप्तान, मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी को भी जगह; टी20 टूर्नामेंट से पहले स्क्वाड जारी

बोथा ने टॉस के बाद क्या निर्णय लेना चाहिए उस पर कहा, ‘‘अगर विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा है तो पहले बल्लेबाजी करना एक अच्छा विकल्प है लेकिन अगर विकेट कोलकाता जैसा है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर पिच पहले दो दिन ठीक-ठाक खेलने वाली है तो आप जाहिर है कि पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे जिससे कि बाद में परिस्थितियों का फायदा उठा सकें।’’