Delhi Metro Update: दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार यानी 9 जून 2022 के लिए अपनी टाइमिंग में खास बदलाव किया है। यह बदलाव भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी20 मैच के लिए किया गया है। नौ जून को दिल्ली में आखिरी मेट्रो की टाइमिंग 50 मिनट तक बढ़ा दी गई है। यह टाइमिंग सभी मेट्रो लाइन्स के लिए लागू की गई है। अभी अधिकतर लाइन पर आखिरी मेट्रो 11 बजे तक ही चलती है। हालांकि, मैच वाले दिन यात्रियों को 12 बजे तक मेट्रो मिलेगी।
भारत-साउथ अफ्रीका का पहला टी20 मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। अरुण जेटली दिल्ली मेट्रो की वायलट लाइन के पास है। इस स्टेडियम के सबसे करीब दिल्ली गेट और आईटीओ मेट्रो स्टेशन हैं। ये स्टेशन कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह वाली मेट्रो के रास्ते में पड़ते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से जारी बयान के अनुसार, मैच खत्म होने के बाद नजदीकी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने अपनी अंतिम ट्रेन का समय सभी मेट्रो लाइनों पर लगभग 30-45 मिनट तक बढ़ा दिया है।
ऐसे में मैच वाले दिन दिल्ली मेट्रो कुल 48 अतिरिक्त चक्कर लगाएगी। डीएमआरसी के इस कदम से दर्शक मेट्रो सेवा का सुचारू रूप से इस्तेमाल कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। मैच की वजह से वायलट लाइन पर चलने वाली मेट्रो का समय करीब एक घंटा आगे बढ़ाया गया है। अब 9 जून को कश्मीरी गेट से आखिरी मेट्रो रात 12 बजे तक मिलेगी। राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन से 10.55 पर आखिरी मेट्रो निकलेगी।
टर्मिनल मेट्रो स्टेशनों से अंतिम दिल्ली मेट्रो ट्रेन का संशोधित समय नीचे दिया गया है
रेड लाइन: रिठाला से शहीद स्थल नया बस अड्डा
नया बस अड्डा- 11:50 PM
रिठाला- 00:00 (मध्यरात्रि)
येलो लाइन: समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर
समयपुर बादली- 11:50 PM
हुडा सिटी सेंटर – 11:20 PM
ब्लू लाइन: द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली
नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी- 11:25 PM
वैशाली- 11:30 PM
द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा की ओर- 11:10 PM
द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली की ओर- 11:20 PM
ग्रीन लाइन: इंद्रलोक/कीर्तिनगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह
कीर्तिनगर- 12:30 AM
इंद्रलोक- 12:20 AM
ब्रिगेडियर होशियार सिंह से इंद्रलोक के लिए- 11:30 PM
ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्तिनगर के लिए- 11:35 PM
वायलेट लाइन: कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह
कश्मीरी गेट – 00:00 (मध्यरात्रि)
राजा नाहर सिंह- 10:55 PM
पिंक लाइन: मजलिस पार्क से शिव विहार
मजलिस पार्क- 11:40 PM
शिव विहार- 11:40 PM
मैजेंटा लाइन: जनकपुरी (पश्चिम) से बॉटनिकल गार्डन
जनकपुरी (पश्चिम)- 12:40 AM
बॉटनिकल गार्डन – 12:30 AM
ग्रे लाइन: द्वारका से ढांसा बस स्टैंड
द्वारका- 01:00 AM
ढांसा बस स्टैंड- 12:45 AM