साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को एक साथ दो बड़े झटके लगे हैं। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी। शनिवार से दोनों के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम को तेज गेंदबाज दीपक चाहर की सेवाएं नहीं मिलेंगी। चाहर ने खुद इस सीरीज से हटने का फैसला किया है। वहीं दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होगे।

दीपक चाहर ने नाम लिया वापस

बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया दीपक चाहर की जगह आकाश दीप को वनडे टीम में शामिल किया गया है। बोर्ड ने कहा, ‘दीपक चाहर ने बीसीसीआई को बताया है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है। उन्होंने अपने परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के कारण यह फैसला किया है। पुरुष सेलेक्शन कमेटी ने आकाश दीप को टीम में मौका दिया गया है।’ दीपक चाहर के पिता ब्रेन स्टोक होने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं।

भारत की वनडे टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (सी) (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल. मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप

मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी साउथ अफ्रीका नहीं जाएंगे। शमी को वर्ल्ड कप के दौरान पैर में चोट थी। वह पूरे वर्ल्ड कप में उस चोट के साथ ही खेले थे। टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित करते हुए बीसीसीआई ने साफ किया था कि शमी का नाम टीम में शामिल है लेकिन साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। हालांकि शमी फिटनेस साबित नहीं कर पाए। इस वजह से इस तेज गेंदबाज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

श्रेयस अय्यर नहीं खेलेंगे पूरी वनडे सीरीज

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर भी बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है। अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला ही मुकाबला खेलेंगे। वह बाकी दोनों वनडे मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वह पहले वनडे के बाद टेस्ट टीम से जुड़ जाएंगे। टेस्ट टीम के बीच इंटर स्क्वाड मैच में भी हिस्सा लेंगे।