India vs South Africa 1st ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने वह कमाल कर दिया जो इससे पहले किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज ने नहीं किया था। अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 5 प्रोटियाज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और वह साउथ अफ्रीका की धरती पर इस टीम के खिलाफ वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने का गौरव भी हासिल किया। यही नहीं वनडे प्रारूप में अब अर्शदीप सिंह भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने तेज गेंदबाज बन गए। इस मैच में आवेश खान की भी गेंदबाजी काफी अच्छी रही और उन्होंने भी 4 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्शदीप सिंह का बेस्ट प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्शदीप सिंह वनडे में बेस्ट स्पैल फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज तो बने ही यह उनका इस प्रारूप में बेस्ट गेंदबाजी भी रहा। अर्शदीप सिंह ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं आवेश खान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेंकटेश प्रसाद के साथ आ गए जिन्होंने 1996 में इस टीम के खिलाफ 27 रन देकर 4 विकेट लिए थे। आवेश खान ने भी इस मैच में 27 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वहीं तीसरे नंबर पर मोहित शर्मा हैं जिन्होंने 2011 में 29 रन पर 4 विकेट लिए थे।
वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
5/37 – अर्शदीप सिंह (2023)
4/27 – आवेश खान (2023)
4/27 – वेंकटेश प्रसाद (1996)
4/29 – मोहित शर्मा (2011)
अर्शदीप सिंह ने की युजवेंद्र चहल की बराबरी
अर्शदीप सिंह बतौर तेज गेंदबाज साउथ अफ्रीका की धरती पर वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने, लेकिन ओवरऑल वह साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत की तरफ से 5 विकेट वनडे में लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। अर्शदीप सिंह से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका की धरती पर वनडे में युजवेंद्र चहल ने 5 विकेट लेने का कमाल किया था और अब अर्शदीप सिंह ने उनकी बराबरी कर ली।
