टीम इंडिया दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी और इस दौरे पर भारतीय टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ-साथ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। इस क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान गुरुवार को कर दिया गया, लेकिन टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे को शामिल नहीं किया गया। इस दौरे के लिए रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे जबकि केएल राहुल वनडे की जबकि सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कप्तानी करेंगे।
रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे जबकि दोनों टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे। इस दौरे के लिए रहाणे को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जाना हैरानी भरा फैसला रहा, लेकिन अब चुकी टेस्ट टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हो चुकी है ऐसे में आगे उनके लिए फिर से वापसी करना मुश्किल लग रहा है।
रहाणे हुए टेस्ट टीम से बाहर
अजिंक्य रहाणे को इस साल आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था क्योंकि उस वक्त केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों ही इंजरी की वजह से चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन रहाणे का प्रदर्शन उस मैच में ठीक-ठाक रहा था। वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जब टीम इंडिया गई थी तब भी रहाणे को टेस्ट टीम में जगह दी गई थी, लेकिन उन्होंने निराश किया था और उन्होंने दो मैचों में 3 और 8 रन बनाए थे। उस दौरे के लिए भी राहुल और श्रेयस उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अब दोनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो चुकी है और मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए दोनों उपलब्ध हैं इस स्थिति में भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दया।
35 साल के हो चुके रहाणे के लिए अब दोनों खिलाड़ियों की वापसी के बाद भारतीय टेस्ट टीम में फिर से वापसी करना आसान तो नहीं होगा। उन्होंने भारत के लिए अब तक 85 टेस्ट मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 12 शतक की मदद से 5077 रन बनाए हैं और उनका औसत इन मैचों में 38.46 का रहा है। रहाणे ने इन टेस्ट मैचों में 102 कैच भी लपके हैं।
भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, केएल राहुल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, मुकेश कुमार,मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत की वनडे टीम
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
भारत की टी20 टीम
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20- 10 दिसंबर
दूसरा टी20-12 दिसंबर
तीसरा टी20-14 दिसंबर
पहला वनडे- 17 दिसंबर
दूसरा वनडे- 19 दिसंबर
तीसरा वनडे- 21 दिसंबर
पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर
दूसरा टेस्ट- 3-7 जनवरी