नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस के उंगली में चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर होने के कारण एडिन मार्कराम को भारत के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का कप्तान नियुक्त किया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस मामले में हाशिम अमला और डेविड मिलर को नजरअंदाज करते हुए सिर्फ दो वनडे मैचों का अनुभव रखने वाले मार्कराम को टीम की कमान सौंपते हुए सभी को हैरान कर दिया।

मार्कराम दक्षिण अफ्रीका के दूसरे सबसे युवा कप्तान होंगे। उन्होंने इससे पहले अंडर-19 टीम की कप्तानी की है और 2014 में खेले गए विश्व कप में टीम को जीत दिलाई है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के चयनकर्ता लिंडा जोंडी के हवाले से लिखा, ‘हमारी कोशिश विजन 2019 की तरफ देखने की है। साथ ही हमारी कोशिश नेतृत्व करने वाले युवा खिलाड़ियों को तैयार करने की है। मुझे लगता है कि एडिन मार्कराम इसमें फिट बैठते हैं।’

लिंडा ने कहा, ‘हम इस बात को जानते हैं कि हमारी रणनीति का हिस्सा नेतृत्व करने वाले खिलाड़ियों को तैयार करना है। मार्कराम अंडर-19 से ही हमारी रणनीति का हिस्सा थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका-ए टीम की भी कप्तानी की है।’ मार्कराम के कंधों पर टीम की बड़ी जिम्मेदारी है। मेजबान टीम पहला मैच हार कर 1-0 से पीछे है। मार्कराम को अपनी नेतृत्व क्षमता से यह सुनिश्चित करना होगा की टीम पहले सीरीज में बराबरी करे और अपने घर में टेस्ट के बाद वनडे में भी भारत को मात दे।

बता दें कि टेस्ट सीरीज में 1-2 से शिकस्त झेलने वाली भारत ने वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया। भारत ने 1 फरवरी को किंग्समीड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से परास्त कर दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने छह वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी।