India vs South Africa 1st Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में 14 नवंबर से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के सफल दौरे के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। हालांकि साउथ अफ्रीका दमदार टीम है और इस टीम के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने के लिए भारत को बेहतरीन बॉलिंग कांबिनेशन के साथ उतरना होगा।

पहले टेस्ट में इन गेंदबाजों को साथ मैदान पर उतर सकता है भारत

कोलकाता कि पिच पर मैच के तीसरे-चौथे और पांचवें दिन स्पिनर्स को मदद मिलती है ऐसे में भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकता है। अगर टीम में तीन स्पिनर होंगे तो फिर 2 तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। वैसे भी हमने देखा कि इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए ने 417 रन चेज कर लिए थे और इंडिया ए के तेज गेंदबाज कुछ नहीं कर पाए। वैसे भी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की कमजोरी स्पिनर हैं और भारत अपने घर में इसका फायदा जरूर उठाने की कोशिश करेगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय पेस अटैक की बात करें तो इसमें पहला नाम जसप्रीत बुमराह का होगा और उनके साथ मोहम्मद सिराज होंगे। बुमराह और सिराज की जोड़ी साउथ अफ्रीका के लिए धातक साबित होगी और ये हमने इंग्लैंड में भी देखा था। टीम में विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव होंगे जिन्होंने विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए थे और उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया से जल्दी वापस भेज दिया गया था। कुलदीप का साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, इसके बावजूद वो मुख्य टीम के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में जरूर होंगे।

पहले टेस्ट की गेंदबाजी अटैक में रविंद्र जडेजा जरूर होंगे जो टीम के अहम ऑलराउंडर हैं तो वहीं तीसरे स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल या फिर वाशिंगटन सुंदर में से कोई एक हो सकता है। हालांकि टेस्ट में हालिया प्रदर्शन के आधार पर सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना ज्यादा दिखाई देती है। यानी कोलकाता में भारतीय गेंदबाजी अटैक में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के होने की संभावना है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान-विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप।