India vs South Africa, IND vs SA 2nd Test Match Newlands Pitch Report And Cape Town Weather Forecast: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच बुधवार से केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में खेला जाएगा। दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम एक पारी और 32 रन से हार गई थी। ऐसे में भारतीय टीम के पास सीरीज को बचाने के लिए किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी। टीम इंडिया को हार और ड्रॉ दोनों से ही नुकसान रहेगा।
IND vs SA 1st T20 Match Live Cricket Score Updates: Watch Here
बल्लेबाजों की होगी अग्निपरीक्षा!
केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में भारतीय बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा हो सकती है। दरअसल, न्यूलैंड्स की पिच गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। वैसे साउथ अफ्रीकी कंडीशन तेज गेंदबाजों को आमतौर पर फायदा देती ही है, लेकिन न्यूलैंड्स की इस पिच पर स्पिनर्स भी मदद ले सकते हैं। मैच के पहले दिन तेज गेंदबाजों को इस पिच पर अच्छी मदद मिलेगी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए चुनौती बड़ी हो सकती है। बल्लेबाज भी यहां अपना जौहर दिखा सकते हैं। बात करें पिच की तो वह एकदम सपाट है।
IND vs SA 1st T20 Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here
पहले गेंदबाजी करने का फैसला होगा सही
सपाट पिट होने के कारण स्पिनर्स को मदद मिलेगी तो सही लेकिन कितनी मिलेगी इस बारे में कुछ नहीं कहा सकता। न्यूलैंड्स में हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 8 गेंदबाजों में एक भी स्पिनर नहीं है। इस बात से थोड़ा अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्पिनर्स के हाथ खाली भी रह सकते हैं, लेकिन पेसर्स के लिए यहां मदद होगी। यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है।
Ind vs SA 2nd Test Match Playing 11, Dream11 Prediction
बारिश को लेकर क्या है अपडेट?
केपटाउन के मौसम की बात करें तो संकेत अच्छे हैं। मैच पर बारिश का साया नहीं है। मैच के पहले दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहने का अनुमान है। हालांकि खिलाड़ियों को ह्यूमिडिटी से थोड़ी परेशानी हो सकती है। 65 फीसदी ह्यूमिडिटी रहने का अनुमान है। इसके अलावा मैच के दौरान 27 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जो तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद हो सकता है।