Ind vs SA 2nd test match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की और 6 प्रोटियाज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम किया। दूसरी पारी में यह टीम 176 रन पर ऑलआउट हो गई तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 55 रन पर सिमट गई थी और बुमराह को दो सफलता मिली थी।
इस मैच में बुमराह ने 8 विकेट लिए और वह साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए और शमी को पीछे छोड़ दिया तो वहीं उन्होंने शेन वॉर्न का भी एक शानदार रिकॉर्ड तोड़ने में सफलता हासिल की।
बुमराह ने तोड़ा शमी का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका की धरती पर बुमराह ने अब तक खेले 8 मैचों में कुल 38 विकेट लिए हैं और वह भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। उन्होंने मो. शमी को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने यहां अब तक टेस्ट में कुल 35 विकेट लिए थे। साउथ अफ्रीका में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले हैं जिनके नाम पर कुल 45 विकेट दर्ज हैं तो वहीं 43 विकेट के साथ जवागल श्रीनाथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
45 – अनिल कुंबले
43 – जवागल श्रीनाथ
38 – जसप्रीत बुमराह
35 – मोहम्मद शमी<br>30 – जहीर खान
शेन वॉर्न को बुमराह ने छोड़ा पीछे
केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर बुमराह के नाम पर अब कुल 18 विकेट हो गए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में लिए 8 विकेट के मदद से उन्होंने अब इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली और शेन वॉर्न को तीसरे नंबर पर धकेल दिया। शेन वॉर्न ने न्यूलैंड्स में कुल 17 विकेट लिए थे। टेस्ट में न्यूलैंड्स मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज इंग्लैंड के कॉलिन बेलीथ थे जिनके नाम पर 25 विकेट दर्ज हैं।
न्यूलैंड्स में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज
25 – कॉलिन बेलीथ (इंग्लैंड)
18 – जसप्रित बुमरा (भारत)
17 – शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
16 – जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
15 – जॉनी ब्रिग्स (इंग्लैंड)