IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारत की शुरुआत काफी खराब रही। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इस टीम का ये निर्णय सही साबित हुई। भारत ने अपने पहले दो विकेट दोनों ओपनर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के रूप में सिर्फ 5 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए। संजू और अभिषेक के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इस मैच में रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए।
दो शतक के बाद संजू डक पर हुए आउट
भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा क्रीज पर आए। इस मैच से ठीक पहले यानी पिछले दो मैचों में संजू ने बैक-टू-बैक शतक लगाए थे और उम्मीद की जा रही थी कि इस मुकाबले में भी वो कुछ खास करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पहली पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने उन्हें डक पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया। संजू ने इस पारी में 3 गेंदों का सामना किया। संजू भारत की तरफ से एक मैच में शतक लगाकर दूसरे ही मैच में डक पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बाद बन गए। यशस्वी के साथ ऐसा साल 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था।
अभिषेक शर्मा का फ्लॉप शो
भारतीय टी20 टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का फ्लॉप शो लगातार जारी है। अभिषेक ने अपने करियर के दूसरे मैच में 100 रन की पारी खेली थी और उसके बाद से उन्होंने पिछले 7 मैचों में 20 का स्कोर भी पर नहीं किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में वो 7 रन पर आउट हुए थे, लेकिन दूसरे मैच में वो 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अपनी शतकीय पारी के बाद उन्होंने 8 मैचों में 70 रन बनाए हैं। वहीं इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 4 रन पर आउट हुए।