साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में रिंकू सिंह ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। यशस्वी जायसवाल (0), शुभमन गिल (0) और तिलक वर्मा (29) का विकेट गिर जाने के बाद रिंकू सिंह छठे ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए आ गए थे। इतनी जल्दी बैटिंग करने का जो मौका रिंकू को मिला उसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेल डाली। रिंकू ने 39 गेंद में 68 रन की विस्फोटक पारी खेली।
मीडिया बॉक्स के शीशे को तोड़ा रिंकू ने
रिंकू ने इस दौरान अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। रिंकू के बैट से एक छक्का ऐसा निकला जिसने मैदान पर तोड़फोड़ मचा दी। दरअसल, रिंकू ने 19वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर बैक टू बैक दो छक्के लगाए। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने गेंदबाज के सिर के उपर से सामने की तरफ छक्का लगाया जो सीधा मीडिया बॉक्स में लगे शीशे पर जाकर लगा। रिंकू के इस शॉट से मीडिया बॉक्स का शीशा टूट गया।
रिंकू ने 30 गेंद में पूरी की हाफ सेंचुरी
रिंकू के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी कप्तानी पारी खेली। सूर्या ने 56 रन की पारी खेली। रिंकू और सूर्या के बीच 70 रन की साझेदारी हुई। रिंकू सिंह बल्लेबाजी के लिए उस वक्त आए जब तिलक वर्मा आउट हुए थे। रिंकू ने आते ही चौके से अपना खाता खोला था। रिंकू ने मैच में सिर्फ 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। रिंकू के लिए टीम इंडिया के साथ यह पहला विदेशी दौरा है, इस दौरे पर रिंकू सिंह को बैटिंग में भी प्रमोट किया गया और इसके साथ ही उन्होंने ही बवाल मचा दिया।