IND vs SA 2nd T20I Playing 11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सीरीज में 0-1 से पिछड़ने वाली मेहमान टीम वापसी करने के इरादे से उतरेगी। वहीं मेजबान टीम इंडिया की नजरें होंगी बढ़त को 2-0 करने पर।

इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग 11 की बात करें तो कुछ खास बदलाव नजर नहीं आ रहे हैं। संजू सैमसन को फिर बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं कुलदीप यादव एकमात्र विकल्प शिवम दुबे की जगह बन सकते हैं, अगर पिच पर स्पिन के लिए मदद हुई। वरना इस बदलाव की संभावना भी बहुत कम है।

अंडर 19 एशिया कप में भारत-यूएई का पहला मुकाबला, देखें लाइव स्ट्रीमिंग से स्क्वाड व संभावित प्लेइंग 11 तक सभी जानकारी

वहीं पहला मुकाबला 101 रन से हारने वाली साउथ अफ्रीका की टीम में भी कुछ खास बदलाव शायद नजर नहीं आएंगे। क्योंकि टीम अच्छी है बस पहले मैच का दिन खराब था। ऐसे में कप्तान ऐडेन मार्कराम एक बार फिर से इसी प्लेइंग 11 पर भरोसा जता सकते हैं।

दूसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुथो सिपामला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया।

‘मैं भारत की कप्तानी करना चाहूंगा’, यशस्वी जायसवाल का बड़ा बयान; कहा- रोहित और विराट की खलती है कमी

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड

भारत– अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

साउथ अफ्रीका– क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, रीजा हेंड्रिक्स, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, क्वेना मफाका, जॉर्ज लिंडे।