बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेजबान साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। बात करें भारतीय प्लेइंग इलेवन की तो रोहित शर्मा ने 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है। सिराज और बुमराह के अलावा प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिली है। प्रसिद्ध कृष्णा टेस्ट डेब्यू करेंगे। टॉस से पहले ही उन्हें जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू कैप थमाई थी। इसके अलावा रोहित ने जडेजा की जगह अश्विन को प्लेइंग इलेवन में रखा है।

IND vs SA: केएल राहुल टेस्ट सीरीज में किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया हिंट

कृष्णा को मिली मुकेश से पहले तरजीह

बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया गया है। टॉस से पहले जसप्रीत बुमराह ने प्रसिद्ध को डेब्यू कैप थमाई। शमी की जगह प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा या फिर मुकेश कुमार को ही शामिल किया जाना था। रोहित ने कृष्णा को प्राथमिकता इसीलिए दी क्योंकि हाल ही में उन्होंने इंडिया ए के लिए साउथ अफ्रीका में ही अच्छी गेंदबाजी की थी। कृष्णा ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ एक अनौपचारिक टेस्ट मैच में पांच विकेट चटकाए थे। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी।

जडेजा की जगह अश्विन को क्यों मिली जगह?

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त बताया कि जडेजा की जगह अश्विन आज खेल रहे हैं। जडेजा की पीठ में थोड़ी ऐंठन है, इसलिए अश्विन को उनकी जगह रखा गया है। रोहित ने कहा कि अश्विन काफी क्वालिटी स्पिनर हैं। रोहित ने इस दौरान बताया कि स्पिनर के अलावा टीम में चार तेज गेंदबाज हैं। सिराज और बुमराह के अलावा शार्दुल और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में रखा गया है। बता दें कि मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया था।

IND vs SA: शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ करेंगे टेस्ट में डेब्यू, डेंजरस पिच पर होगी कड़ी परीक्षा

पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।