India vs South Africa 1st Test All You Need to Know: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर शुक्रवार से कोलकाता में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी इस पर सभी की नजरें टिकी हैं। वहीं ऋषभ पंत की भी वापसी हो रही है। इसके अलावा ध्रुव जुरेल प्लेइंग 11 में किस स्थान पर खेलते हैं यह भी देखना काफी दिलचस्प होगा।

IND vs SA 1st Test Match LIVE Cricket Score: Watch Here

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस टेस्ट सीरीज में कप्तान शुभमन गिल के अप्रोच पर भी नजरें होंगी। इस बार उनका सामना विश्व टेस्ट चैंपियन टीम से होने जा रहा है। नितीश कुमार रेड्डी रिलीज हो चुके हैं स्क्वाड से और टीम कितने तेज गेंदबाज और कितने स्पिनर्स के साथ उतरती है यह भी देखने वाली बात होगी। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी सभी जानकारियां:-

IND vs SA: ध्रुव जुरेल खेलेंगे कोलकाता टेस्ट, भारतीय कोच ने किया कंफर्म; किसकी होगी प्लेइंग 11 से छुट्टी?

दोनों टीमों की संभावित Playing 11

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ऐडेन मारक्रम, रियान रिकल्टन, टोनी डी जॉर्जी, काइल वेरेन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यान्सन, साइमन हार्मर,केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा।

क्या रहेगा पिच का मिजाज?

अगर कोलकाता में इस मैच के लिए तैयार की जा रही पिच की बात करें तो इसे काली मिट्टी से बनाया जा रहा है। इस पिच पर पहले दो दिन में तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद हो सकती है। लेकिन जैसे-जैसे दरार पिच में बढ़ेंगी, स्पिनर्स का कहर बढ़ता जाएगा। आमतौर पर कोलकाता के इतिहास की बात करें यहां बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिली है। इस पिच पर 42 में से 20 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 12 और टॉस हारकर बाद में खेलने वाली टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं।

IND vs SA: शुभमन गिल-गौतम गंभीर की चिंता बढ़ा सकता है यह रिकॉर्ड, कोलकाता में 50 प्रतिशत से भी कम मैच भारत जीता

कोलकाता के मौसम का हाल?

कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में अगले पांच दिन मौसम की बात करें तो यहां बारिश के किसी भी दिन आसार नहीं हैं। इतना ही नहीं खेल के वक्त मैदान पर धूप भी खिली रहने के पूर्वानुमान हैं। ओवरकास्ट कंडीशन बिल्कुल नहीं होगी यानी तेज गेंदबाजों के लिए चुनौती हो सकती है। पांचों दिन तापमान 28 से 31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। यानी मैच में किसी भी तरह की बाधा मौसम के कारण नहीं आएगी।

कैसे देख पाएंगे लाइव मैच और लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ईडेन गार्डेन्स में होने वाले मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से होगी। जबकि मैच का टॉस सुबह 9 बजे होगा। इस मैच का भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर लाइव प्रसारण देख पाएंगे। वहीं जियो हॉटस्टार के जरिए ओटीटी पर लाइव स्ट्रीमिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही मैच के सभी ताजा अपडेट और लाइव स्कोरकार्ड के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच का समय बदला, कितने बजे शुरू होगा दूसरा मुकाबला?

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड

भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साइ सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, देवदत्त पडिक्कल, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन माक्ररम, टोनी डि जोर्जी, कोर्बिन बॉश, वियान मूल्डर, मार्को यान्सन, केशव महाराज, डेवाल्ड ब्रेविस, जुबैर हमजा, सेनुरान मुथुस्वामी , कैगिसो रबाडा, साइमन हार्मर, रियान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरेन।