भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। प्रोटियाज टीम भारत के इस दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी। सबसे पहले 14 नवंबर से पहले टेस्ट मैच की शुरुआत होगी जो कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच भी एक टेस्ट सीरीज खेली गई। हालांकि, यह दोनों टेस्ट अनाधिकारिक थे लेकिन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से भारत की प्लेइंग 11 पर पहले टेस्ट में बड़ा असर पड़ सकता है।

खासतौर से ध्रुव जुरेल की बात करें को उन्होंने पिछले कुछ दिनों में इंटरनेशनल क्रिकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया। इससे पहले भारतीय टीम के लिए भी वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। उनका हालिया प्रदर्शन देखते हुए यह साफ नजर आ रहा है कि वह अब भारतीय प्लेइंग 11 में बतौर बल्लेबाज खेलने के लिए तैयार हैं।

पंत-जुरेल दोनों अंदर, कौन होगा बाहर?

ऋषभ पंत भी अब फिट होकर टीम में आ चुके हैं और उनका भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि, साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वह इंडिया ए की कप्तानी भी कर रहे थे और कई बार उनके चोट भी लगी थी। मगर यह इंजरी गंभीर नहीं हैं और वह टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं। यानी पंत और जुरेल दोनों कोलकाता टेस्ट की प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं। तो फिर बाहर कौन जाएगा?

अगर पंत और जुरेल दोनों खेलते हैं तो भारतीय टीम को नितीश कुमार रेड्डी या फिर साई सुदर्शन को बाहर करना पड़ सकता है। अगर नितीश बाहर होते हैं तो एक नियमित गेंदबाज बढ़ाना पड़ेगा। वहीं अगर साई सुदर्शन बाहर हुए तो गेंदबाजी आक्रमण में खास बदलाव नहीं होते दिखेंगे। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल को नंबर 3 की जिम्मेदारी संभालनी पड़ सकती है। भारत के स्क्वाड का इस दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए ऐलान हो चुका है।

8 पारी में 4 शतक और 1 अर्धशतक, पंत के खेलने पर भी जुरेल नहीं होंगे भारत की प्लेइंग 11 से बाहर?

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

कोलकाता टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

नितीश के बाहर होने पर: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप।

साई सुदर्शन के बाहर होने पर: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।