साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने टेस्ट करियर का आठवां शतक जड़ दिया है। राहुल ने 133 गेंद में 14 चौके और 4 छक्के की मदद से अपनी ये सेंचुरी पूरी। राहुल ने बेखौफ अंदाज में छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। केएल राहुल के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में ठीक 2 साल के बाद ये सेंचुरी आई है। उन्होंने सातवीं टेस्ट सेंचुरी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही जड़ी थी। ये शतक उन्होंने 26 दिसंबर 2021 में सेंचुरियन में ही लगाया था।
विदेशी सरजमीं पर राहुल का 7वां शतक
केएल राहुल ने 2 साल के बाद उसी ग्राउंड पर उसी टीम के खिलाफ अपने टेस्ट सेंचुरी के सूखे को खत्म किया। विदेशी सरजमीं पर राहुल का यह सातवां शतक है। विदेशी सरजमीं पर राहुल के 7 शतक साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ लगे हैं। केएल राहुल 137 गेंद में 101 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उनका विकेट नांद्रे बर्गर को मिला। राहुल के विकेट के साथ ही भारत की पहली पारी 245 रन पर सिमट गई।
राहुल का बॉक्सिंग डे टेस्ट से है खास कनेक्शन
केएल राहुल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में सेंचुरी लगाई है। उनका बॉक्सिंग डे टेस्ट से खास कनेक्शन भी है। राहुल का यह उनके करियर में तीसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट है। इससे पहले उन्होंने 2021 और 2014 में भी बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला है। राहुल का टेस्ट डेब्यू ही बॉक्सिंग डे टेस्ट में हुआ था। 26 दिसंबर 2014 में राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट (26 दिसंबर 2021) में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 123 रन की पारी खेली थी। फिर से उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट पर ही शतक लगाया है।
भारत की पहली पारी 245 पर सिमटी
सेंचुरियन टेस्ट में भारत की पहली पारी 245 रन पर सिमट गई है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले दिन सिर्फ 59 ओवर का ही खेल हो पाया था, जिसमें कि भारत की शुरुआत खराब रही थी। भारत ने 24 रन के अंदर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कोहली और अय्यर ने कुछ हद तक पारी को संभाला था, लेकिन पहले दिन लंच के बाद ये दोनों भी पवेलियन लौट गए थे। भारत ने 200 रन के अंदर 8 विकेट गंवा दिए थे। एक तरफ विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी था तो वहीं राहुल ने एक छोर संभाला हुआ था।