India vs South Africa T20I series: टीम इंडिया रविवार को डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारतीय टी20 टीम के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में यह टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज 4-1 से जीतने के बाद पूरे जोश में है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में चुनौती थोड़ी अलग है। साउथ अफ्रीका का कोल्ड कंडीशन टी20 सीरीज में जीत-हार का फैसला करने में मुख्य भूमिका निभा सकती है, लेकिन भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इसे लेकर खास चिंतित नजर नहीं हैं क्योंकि उनके मुताबिक भारतीय टीम ने अच्छी तैयारी की है।
साउथ अफ्रीका में सफल होने के लिए सिर्फ अच्छी तैयारी ही विकल्प
सूर्यकुमार यादव ने स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज पर बात करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझने की जरूरत है। इसलिए यहां पर सफल होने के लिए अच्छी तैयारी ही आपका सबसे अच्छा विकल्प है। यहां मैदान काफी ऊंचाई पर है और ऐसा माना जाता है कि गेंद यहां पर हवा में स्विंग करती है। हालांकि हमने अच्छी तैयारी की है साथ ही हम एक अच्छी टी20 सीरीज खेलकर आए हैं। परिस्थितियाँ हमारे सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों के भी अनुकूल होंगी और मैं वास्तव में इसके इंतजार में उत्साहित हूं।
वर्ल्ड कप टीम के चयन में नहीं होगी कठिनाई
सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान वनडे वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के चयन पर भी बात की और कहा कि अगले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से पहले हमारे पास सिर्फ 6 मैच हैं और इस दृष्टिकोण से भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज और भी अहम हो जाती है। उन्होंने आगे कहा कि जब आप विश्व कप के लिए एक टीम बना रहे हैं तो आपको हरेक मैचों के लिए सावधानी के साथ अंतिम एकादश यानी प्लेइंग इलेवन चुननेकी जरूरत होती है। हमारे पास मैच कम हैं, लेकिन खिलाड़ी पहले से ही पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं और विश्व कप में हमें किसी भी तरह की कोई कठिनाई नहीं होगी।