जोहान्सबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में मेजबान साउथ अफ्रीका की पूरी पारी 116 रन पर सिमट गई है। साउथ अफ्रीका के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने वनडे करियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर हासिल किया। अर्शदीप ने 5 तो वहीं आवेश को 4 विकेट मिले। 1 विकेट कुलदीप यादव को मिला।
52 पर ही 5 बल्लेबाज हो गए थे आउट
पहले बल्लेबाजी करने आई अफ्रीकी टीम को मैच के दूसरे ओवर में दो बड़े झटके अर्शदीप सिंह ने दे दिए थे। रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डुसेन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद जॉर्जी के रूप में अफ्रीका ने तीसरा विकेट 42 के स्कोर पर गंवाया। ये विकेट भी अर्शदीप को मिला। इसके बाद आवेश खान ने अपने पहले ही ओवर में एडेन मार्करम (12) और वियान मुल्डर (0) को पवेलियन भेज दिया। दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम 52 के स्कोर पर ही पवेलियन जा चुकी थी।
फेहलुकवायो ने खेली सबसे बड़ी पारी
साउथ अफ्रीका की ओर से फेहलुकवायो ने लड़ने का जज्बा दिखाया और 49 गेंद में 33 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत ही साउथ अफ्रीका गिरत-पड़ते 100 का आंकड़ा पार कर पाई। फेहलुकवायो का विकेट भी अर्शदीप सिंह को ही मिली। ये उनका पांचवा विकेट था। अर्शदीप ने 10 ओवर के स्पैल में 37 रन देकर 5 विकेट झटके तो वहीं आवेश खान ने 8 ओवर की गेंदबाजी में 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए। कुलदीप को अपने तीसरे ओवर में 1 सफलता मिली।
भारत के खिलाफ अफ्रीका का तीसरा सबसे कम टोटल
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ वनडे करियर का तीसरा सबसे कम टोटल (116) बनाया है। वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ अफ्रीकी टीम का सबसे कम टोटल 83 रन है, जो पिछले महीने (5 नवंबर 2023) ही वर्ल्ड कप के मैच में बना था। उस मैच में 327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 83 पर ऑलआउट कर दिया था। इस टीम का दूसरा सबसे कम टोटल 99 रन है जो अक्टूबर 2022 में दिल्ली में बना था।