उत्तर प्रदेश में बरेली के एक शराब कारोबारी संयम जायसवाल को पाकिस्तानियों को चिढ़ाने का प्लान भारी पड़ गया। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें गद्दार कह रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संयम जायसवाल एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान का मैच देखने लिए दुबई गए थे। उन्होंने अपने क्रिकेट नायकों की झलक पाने को बरेली से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) तक का सफर तय किया। हालांकि, वह देर से दुबई पहुंचे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, संयम जायसवाल ने खचाखच भरे स्टेडियम में भारतीय टीम की जर्सी की तलाश की लेकिन तब तक सभी बिक गईं थीं। पाकिस्तान की जर्सी बिक रही थी। तब संयम ने प्लान बनाया कि वह बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम की जर्सी खरीदेंगे और उसे पहनकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएंगे। उनके ऐसा करने से पाकिस्तानी फैंस चिढ़ेंगे।

हालांकि, जब वह जर्सी खरीद रहे थे, तब उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह बात स्वदेश लौटने पर उनके लिए तूफान खड़ा कर देगी। इस बीच, पाकिस्तान का समर्थन करने वाली एक भारतीय व्यक्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। तस्वीर में शख्स पाकिस्तान टीम की टीशर्ट पहनकर पाकिस्तानी झंडा लहराता दिख रहा है। इसके बाद संयम जायसवाल के परिवार को धमकियां मिलने लगीं।

संयम को ‘गद्दार’ कहा जा रहा है। कुछ ने ट्वीट में उन्हें टैग किया और अन्य ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और भाजपा नेताओं से उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश देने की अपील की। गोरक्षा प्रकोष्ठ के जिला मंत्री हिमांशु पटेल ने ट्विटर पर संयम जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ट्वीट को पुलिस-प्रशासन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है।

संयम जायसवाल का बरेली में शराब और रियल एस्टेट का कारोबार है। इस मामले में संजय जायसवाल ने कहा, ‘कई अन्य लोगों की तरह, निश्चित रूप से मैं भी भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थक हूं। मैंने अपने दोस्त के साथ स्टेडियम से मैच देखने की योजना बनाई थी। मेरा दोस्त मैच देखने के लिए अमेरिका से दुबई आया था।’

उन्होंने कहा, ‘जब मुझे स्टेडियम के बाहर स्टोर पर भारतीय जर्सी नहीं मिली, तो मैंने पाकिस्तान की जर्सी उठाई, जो उपलब्ध थी। मैंने सोचा था कि मैं पाकिस्तानी टीम की जर्सी पहनकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाऊंगा और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रशंसकों को चिढ़ाऊंगा। मुझे नहीं पता था कि यह बात मेरे लिए दुख का कारण बनेगी।’

संयम जायसवाल ने कहा, ‘यह सही है कि मैंने पाकिस्तान की जर्सी पहनी हुई थी, लेकिन मेरे हाथ में भारतीय तिरंगा भी था। मेरे पिता हार्ट पेशेंट हैं। उनका कहना है कि उन्हें तनाव से दौरा पड़ सकता है। हर कोई मुझे गद्दार बुला रहा है।’

परिवार के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘संयम के पास एक वीडियो भी है जिसमें एक पाकिस्तानी प्रशंसक उनसे पूछ रहा है कि वह भारत का समर्थन क्यों कर रहे हैं। उन्हें खुद को भारत विरोधी नहीं है साबित करने के लिए क्या करना होगा? यह बहुत दुख की बात है।’

संयम जायसवाल परेशान हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत निराश हूं। मैंने कुछ दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर की थीं। मुझे नहीं पता कि उन तस्वीरों को किसने सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया। मैं बहुत तनाव में हूं, जबकि घर में मेरे पिता, पत्नी और बच्चे बेचैन हैं। मैं वास्तव में उन लोगों से निराश हूं जो मेरी मंजूरी और मेरे पक्ष को जाने बिना मेरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।’

एसएसपी (बरेली) सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा, ‘घटना दुबई में हुई, जो हमारे देश से बाहर है और इस तरह हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है। इसलिए, ट्विटर पर शिकायतों के आधार पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकती है।’