चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किस फॉर्मेट में होगा यह अब तक तय नहीं हुआ है। भारत के पाकिस्तान आने को लेकर वहां दिग्गजों और खिलाड़ियों का अलग-अलग मत है। जहां एक ओर मोहम्मद रिजवान टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्वागत करना चाहते हैं वहीं पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के खेलना ही छोड़ देना चाहिए।
मोहम्मद रिजवान ने कहा सभी का स्वागत है
c
मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से पहले कहा कि भारत से आने वाले सभी खिलाड़ियों का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा, ”केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव सभी का स्वागत है। सभी खिलाड़ी जो आएंगे, उनका स्वागत है। यह हमारा नहीं पीसीबी का फैसला है। जो भी फैसला लिया जाएगा, उम्मीद है कि वो इस बारे में विचार-विमर्श करके सही निर्णय लेंगे। मगर हमें उम्मीद है कि अगर भारतीय खिलाड़ी आए तो हम उनका स्वागत करेंगे।”
राशिद लतीफ नहीं चाहते भारत के खिलाफ खेले पाकिस्तान
l
हालांकि लतीफ ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आता है तो दोनों देशों को खेलना ही छोड़ देना चाहिए। लतीफ ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘इस तरह की संभावना है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ क्रिकेट खेलना छोड़ सकता है। अगर मेरे पास अधिकार होता तो हां, मैं शायद यह कड़ा कदम उठा लेता। मैं इसके लए किसी को दोषी नहीं ठहराऊंगा। अगर आप (पाकिस्तान में) नहीं खेलना चाहते तो फिर हमारे खिलाफ (बिलकुल भी) मत खेलिए।’’उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं वहां होता तो मैं यह फैसला करता और बीसीसीआई के खिलाफ लड़ता।’’
पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट और 166 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले लतीफ ने कहा, ‘‘मेरे नजरिए से आईसीसी को दोनों देशों के मेजबानी अधिकार तब तक रोक कर रखने चाहिए जब तक कि उनके बीच के मुद्दे सुलझ नहीं जाते, जब तक कि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता।’’