इशान किशन ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल इससे पहले 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी में खेला था। अब 784 दिन बाद उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट और भारतीय जर्सी में वापसी हुई, लेकिन वह खास कमाल नहीं कर पाए। उन्हें तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर खेलने का मौका मिला। इशान किशन ने चौके से खाता भी खोला लेकिन 5 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए।

IND vs NZ 1st T20I LIVE Score: Watch Here

इशान किशन जब तकरीबन 26 महीने के इंतजार के बाद मैदान पर उतरे तो उन्होंने खाता अपना चौके से खोला। इसके बाद उन्होंने फिर एक चौका लगाया। उम्मीद थी कि किशन वापसी पर कमाल करेंगे जैसे उन्होंने सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में किया था, लेकिन वह 5 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए। जैकब डफी ने उन्हें मार्क चैपमैन के हाथों कैच आउट करवाया।

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का फल

इशान किशन को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का फल मिला है। उन्होंने टी20 और लिस्ट ए दोनों में कमाल किया। खास बात यह रही उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 517 रन बनाए थे। उनकी कप्तानी में झारखंड की टीम पहली बार चैंपियन भी बनी थी। यही कारण है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप और इस सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना गया।

तिलक वर्मा की चोट से लगी लॉटरी

इशान किशन की लॉटरी तिलक वर्मा के चोटिल होने के बाद लगी है। उन्हें नंबर तीन पर तिलक की गैरमौजूदगी में मौका मिला है। तिलक वर्मा इस सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर हैं। अभी इस मैच में फ्लाप होने के बाद इशान के पास दो मौके और होंगे खुद को इस पोजीशन पर साबित करने के।

सूर्यकुमार यादव का नागपुर में खास ‘शतक’, रोहित-विराट के क्लब में शामिल; धोनी भी नहीं कर पाए ऐसा

इशान किशन ने भारत के लिए 34 मैचों की 34 पारियों में 812 रन बनाए हैं। उनके नाम छह अर्धशतक इस फॉर्मेट में शामिल हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड का भी हिस्सा हैं। ऐसे में उनसे आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।