भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के ओपनर्स डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की और 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे में यह दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। इसके बाद हर्षित राणा ने दोनों कीवी ओपनर्स का विकेट झटका।

DC W vs GG W Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स, ऐसे देखें WPL 2026 की लाइव स्ट्रीमिंग

हेनरी निकोल्स जिस वक्त 4 रन पर खेल रहे थे, कुलदीप यादव द्वारा उनको एक जीवनदान मिला था। यह कैच छूटना भारत को महंगा पड़ा और बाद में निकोल्स ने 69 गेंद पर 62 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके साथी ओपनर डेवोन कॉन्वे ने भी हर्षित राणा का शिकार बनने से पहले 56 रन की पारी खेली। हर्षित राणा की गेंदबाजी में ही निकोल्स का कैच कुलदीप ने छठे ओवर में छोड़ा था।

Match Ended

New Zealand in India, 3 ODI Series, 2026

India 
306/6 (49.0)

vs

New Zealand  
300/8 (50.0)

Match Ended ( Day – 1st ODI )
India beat New Zealand by 4 wickets

कॉन्वे और निकोल्स ने इसके बाद 117 रन जोड़े और भारतीय गेंदबाजी को बैकफुट पर ला दिया। हालांकि, बीच में एक दो मौके बने लेकिन फील्डिंग बेबस दिखी। एक मौका वाशिंगटन सुंदर ने भी गंवाया और वह गेंद को बाउंड्री के पास जज ही नहीं कर पाए। यह भारत के खिलाफ वनडे में न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है।

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

  • 140 रन: एंड्र्यू जोन्स-जॉन राइट, वडोदरा (MB), 1988
  • 117 रन: डेवोन कॉन्वे-हेनरी निकोल्स, वडोदा (BCA), 2026*
  • 115 रन: नाथन एस्ले-क्रेग स्पियरमैन, राजकोट, 1999

IND vs NZ: कुलदीप यादव ने कर दी बड़ी गलती, टीम इंडिया को पड़ सकती है भारी; सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

हर्षित राणा ने झटके बैक टू बैक विकेट

हर्षित राणा ने खतरनाक दिख रहे दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और भारत को जरूरी विकेट दिलाए। उन्होंने बैक टू बैक कम अंतराल में ही भारत को दोनों ओपनर्स के विकेट दिलाए। निकोल्स को उन्होंने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया। वहीं कॉन्वें प्लेड ऑन हो गए। बीसीसीआई ने हर्षित राणा के दोनों विकेटों का वीडियो एक्स हैंडल पर शेयर किया।