Indian Cricket Team All-Rounder Deepak Hooda: भारतीय क्रिकेट टीम के नवोदित ऑलराउंडर दीपक हुड्डा तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने का सपना नहीं देखते। दीपक का कहना है कि टीम इंडिया (Team India) की मौजूदा बल्लेबाजी स्थिति देखते हुए तीन नंबर (Number 3) पर खेलने की बात सोचना भी बेकार है। दीपक हुड्डा ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच शुरू होने से पहले यह बात कॉमेंट्रेटर हर्षा भोगले से कही। बातचीत के दौरान दीपक हुड्डा ने अपने पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम के बारे में भी बताया।

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के तीसरा टी20 (3RD T20I) मैच नेपियर (Napier) के मैकलीन पार्क (McLean Park) में खेला गया। बारिश (Rain) के कारण 3 बार मैच में बाधा पड़ी। डीएलएस पद्धति लागू करने के बावजूद मुकाबला टाई रहा। बारिश के कारण टॉस (Toss) में भी देरी हुई थी।

टॉस में देरी होने के कारण हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) को मैदान पर ही दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) से थोड़ी देर बात करने का मौका मिल गया। हर्षा भोगले ने दीपक से पूछा, वैसे तो आप विभिन्न नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं, लेकिन यदि तीन या पांच में से कोई एक नंबर चुनना हो तो आपकी पसंद क्या होगी?

इस पर दीपक हुड्डा ने कहा, ‘तीन पर तो सब लीजेंड ही हैं। उस नंबर पर खेलने के बारे में तो सोचना ही बेकार है। वैसे मेरा पसंदीदा नंबर पांच है। हालांकि, टीम की जरुरत के हिसाब से मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं।’

हर्षा भोगले ने दीपक हुड्डा से पूछा, ‘आप हर नंबर पर खेलने के लिए खुद को कैसे ढाल पाते हैं। क्या परेशानी नहीं महसूस होती है?’ जवाब में दीपक हुड्डा ने कहा, ‘हां, थोड़ी एडजस्ट (Adjust) करने में परेशानी तो होती है, लेकिन मैं खुद को टीम की जरुरत के हिसाब से खेलने के लिए तैयार रखता हूं।’

घरेलू क्रिकेट में अलग-अलग नंबर पर खेलने का मिला फायदा: दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)

दीपक हुड्डा ने कहा, ‘मेरा लंबा चौड़ा डोमेस्टिक करियर (Domestic Cricket) भी इसमें बहुत मदद करता है। मैंने घरेलू क्रिकेट में लगभग हर नंबर पर बल्लेबाजी की है। शायद यही वजह है कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जरुरत के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर लेता हूं।’

टीम इंडिया के लिए विराट कोहली (Virat kohli) नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं। कोहली की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) तीन नंबर पर उतरते हैं। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था।