भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गल ने अपनी कप्तानी में पहला वनडे टॉस जीता। उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी और न्यूजीलैंड को डेवोन कॉन्वे व हेनरी निकोल्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई। अंत में डैरिल मिचेल की 84 रन की पारी से भारत को मिला 301 रन का लक्ष्य।
New Zealand in India, 3 ODI Series, 2026
India
306/6 (49.0)
New Zealand
300/8 (50.0)
Match Ended ( Day – 1st ODI )
India beat New Zealand by 4 wickets
कॉन्वे और निकोल्स ने ओपनिंग करते हुए 117 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। यह न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में भारत के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप थी। फिर हर्षित राणा ने दोनों को पवेलियन भेजा और फिर कुछ हद तक भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की। 198 रन पर आधी कीवी टीम पवेलियन लौट गई थी। एक छोर पर डैरिल मिचेल डटे रहे और दूसरे छोर से वकेट गिरते रहे।
मिचेल ने 71 गेंद पर 84 रन की शानदार पारी खेली और स्कोरबोर्ड को लगातार आगे बढ़ाया। जब वह टीम का स्कोर 300 के करीब ले जा रहे थे उसी वक्त प्रसिद्ध कृष्णा ने उनका विकेट झटका और भारत को 281 के स्कोर पर 8वीं सफलता दिला दी। वह 48वें ओवर में पवेलियन लौट गए। कीवी टीम के लिए कॉन्वे 56, निकोल्स 62 और मिचेल 84 के रूप में तीन अर्धशतकीय पारियां देखने को मिलीं। न्यूजीलैंड की टीम ने इसकी बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 300 रन बनाए।
IND vs NZ: विराट कोहली वडोदरा में उतरते ही निकले सौरव गांगुली से आगे, टॉप 5 में हुई किंग की एंट्री
कप्तान माइकल ब्रेसवेल दुर्भाग्यशाली रहे और भारतीय उपकप्तान श्रेयस अय्यर के डायरेक्ट हिट से पवेलियन लौट गए। उन्होंने 18 गेंद पर सिर्फ 16 रन ही बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया। आखिरी ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने 14 रन लुटाए और फिर इसी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 300 का आंकड़ा छू पाई। अंत में क्रिस्टियन क्लार्क ने 17 गेंद पर 24 रन की नाबाद उपयोगी पारी खेली।
भारतीय गेंदबाजों की शानदार वापसी
भारत के लिए गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। हर्षित राणा ने विकेटों का सिलसिला शुरू किया और दोनों ओपनर्स के विकेट समेत 10 ओवर में 65 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। वहीं मोहम्मद सिराज ने 8 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 52 रन देकर एक विकेट लिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने अंतिम ओवर्स में रन लुटाए। उन्होंने 9 ओवर में 60 रन देकर दो विकेट लिए।
