India vs Namibia T20 WC 2021: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नामीबिया के खिलाफ जीत के साथ अपने सफर को समाप्त किया है। आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से मात दी है।
भारत ने सुपर-12 राउंड में 5 में से 3 मुकाबले जीतकर 6 अंक हासिल किए। इस मुकाबले में भारत के लिए दोनों ओपनर्स केएल राहुल (54 नाबाद) और रोहित शर्मा (56) ने अर्धशतक जड़े।
इसी के साथ सुपर-12 राउंड का भी समापन हो गया है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपना 24वां टी20 अर्धशतक जड़ते हुए टी20 करियर के 3000 रन भी पूरे कर लिए।
पहले खेलते हुए नामीबिया ने 8 विकेट पर 132 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने 15.2 ओवर में हासिल कर लिया है। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी 2 सफलताएं मिली।
आपको बता दें कि इससे पहले भारत और नामीबिया के बीच सिर्फ एक अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला हुआ था। ये मुकाबला 2003 वनडे वर्ल्ड कप में खेला गया था जिसमें कप्तान सौरव गांगुली ने भी शतक जड़ा था।
ICC World Twenty20, 2021
India
136/1 (15.2)
Namibia
132/8 (20.0)
Match Ended ( Day – Super 12 – Match 42 )
India beat Namibia by 9 wickets
भारत ने अपने शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाग नामीबिया को 9 विकेट से हराकर अपना सफर खत्म किया। भारत ने 5 में से 3 मुकाबले जीतकर 6 अंक हासिल किए। इस मुकाबले में भारत के लिए दोनों ओपनर्स केएल राहुल और रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़े। इसी के साथ सुपर-12 राउंड का भी समापन हो गया है।
नामीबिया के खिलाफ 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को केएल राहुल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दी है। उन्होंने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत ने 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं।
भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में पहले खेलते हुए नामीबिया ने 8 विकेट पर 132 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी 2 सफलताएं मिली।
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
नामीबिया: स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), डेविड वीस, जेजे स्मिट, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), जान फ्रिलिंक, बर्नार्ड शोल्ट्ज।
नामीबिया के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम के पास खोने को कुछ नहीं है और पाना है तो बस सम्मान। भारत ने अपने शुरुआती दो मुकाबले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवाए थे। जिसके कारण टीम को सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना पड़ा। वहीं पिछले दो मुकाबलों में टीम ने अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत दर्ज की। ऐसी ही उम्मीदें कुछ नामीबिया के खिलाफ टिकी हुई हैं।
नामीबिया ने पहले क्वालीफायर राउंड में अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और सुपर-12 में जगह बनाई। इसके बाद इस टीम ने सुपर-12 में स्कॉटलैंड को भी मात दी और एकमात्र जीत दर्ज की। आज भारत के खिलाफ ये टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी।