भारतीय टीम हॉकी टीम मंगलवार को महिला एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी। टीम का सामना जापान से होगा। वही टीम जिनके खिलाफ उन्होंने ग्रुप राउंड के आखिरी मैच में 3-0 से जीत हासिल की थी। भारतीय टीम ने रॉबिन राउंड के सभी मैच जीते हैं।
भारत और जापान के मैच की लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें
भारत जापान के खिलाफ सही समय पर आक्रामकता और मजबूत डिफेंस की रणनीति के साथ उतरेगी। मौजूदा प्रदर्शन को देखें तो गत चैम्पियन भारतीय टीम का पलड़ा भारी लग रहा है जिसने आखिरी लीग मैच में जापान को 3-0 से हराया था।
भारत के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा ,‘‘ हमें पता है कि टीम की क्या कमजोरियां और ताकत है। हमारे लिये यह टूर्नामेंट अपनी ताकत पर काम करने और आक्रमण तथा रक्षण का संतुलन बनाकर खेलने को लेकर है। अभी तक रणनीति पर बखूबी अमल हुआ है लेकिन सेमीफाइनल की बात अलग होगी।’’ भारतीय टीम को अति आत्मविश्वास से बचना होगा क्योंकि एक गलती भारी पड़ सकती है।
IND vs Japan Semifinal Live Streaming In Hindi: ये हैं भारत बनाम जापान सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत बनाम जापान सेमीफाइनल मैच कब होगा?
भारत बनाम जापान सेमीफाइनल मैच मंगलवार, 18 नवंबर 2024 को होगा।
भारत बनाम जापान सेमीफाइनल मैच कहां खेला जाना है?
भारत बनाम जापान सेमीफाइनल मैच बिहार के राजगिर स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम जापान सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम जापान सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 16:45 बजे शुरू होगा।
भारत बनाम जापान सेमीफाइनल मैच का भारत में किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट (सीधा प्रसारण) होगा?
भारत बनाम जापान सेमीफाइनल मैच का भारत में टेलीकास्ट (सीधा प्रसारण) सोनी स्पोर्ट्स पर होगा।
भारत बनाम जापान सेमीफाइनल मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
भारत बनाम जापान सेमीफाइनल मैच को भारत में Sonyliv (सोनीलिव) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम (लाइव स्ट्रीमिंग) किया जा सकता है।
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम
- गोलकीपर: सविता, बिचू देवी खारीबाम।
 - डिफेंडर: उदिता, ज्योति, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सुशीला चानू पुखरामबम, इशिका चौधरी।
 - मिडफील्डर: नेहा, सलीमा टेटे, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, लालरेम्सियामी।
 - फॉरवर्ड: नवनीत कौर, प्रीति दुबे, संगीता कुमारी, दीपिका, ब्यूटी डुंगडुंग।
 
