आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में गजब की पारी खेलने वाले रिंकू सिंह टीम इंडिया के नए नवेले फिनिशर कहे जा रहे हैं। रिंकू ने रविवार को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 21 गेंद में 38 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाजी करने उतरे रिंकू अपनी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए। मैच खत्म होने के बाद मैदान पर भी रिंकू का जलवा देखने को मिला।
फैंस के बीच जा पहुंचे रिंकू
दरअसल, मैच के बाद स्टेडियम ‘रिंकू-रिंकू’ के नारों से गूंज उठा। खुद रिंकू ने भी फैंस को निराश नहीं किया और उनके पास जाकर आराम से ऑटोग्राफ और पिक्चर क्लिक कराई। बीसीसीआई ने रिंकू का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह फैंस के बीच फोटो क्लिक और उन्हें ऑटोग्राफ दे रहे हैं। इस वीडियो में रवि बिश्नोई ने रिंकू का इंटरव्यू भी किया।
रिंकू ने आईपीएल के इंटेंट के साथ की बल्लेबाजी
इस बातचीत में रिंकू ने बताया कि उन्होंने मैच में उसी इंटेंट के साथ बल्लेबाजी की जो उन्होंने आईपीएल में अपनाया था। रिंकू ने बताया कि मैं यही सोचकर मैदान पर उतरा था कि जिस तरह मैं आईपीएल में खेलता आया हूं उसी तरह की बल्लेबाजी करूं और मुझे उसी में सफलता मिली। रिंकू ने बताया कि मैंने आखिरी दो ओवर तक खुद को एकदम शांत रखने की कोशिश की थी।
पांच छक्कों की वजह से यहां तक पहुंचा हूं- रिंकू
इस बातचीत के दौरान बिश्नोई ने जब रिंकू सिंह से पूछा कि पिछले साल जब मैं यहां आया था और इस बार यहां हूं तो माहौल काफी अलग है। स्टेडियम में रिंकू-रिंकू ही गूंज रहा है। इस सवाल का जवाब देते हुए रिंकू ने कहा कि आईपीएल में जो पांच छक्के लगाए थे उसके बाद से मुझे लोग जानने लगे हैं और यह देखकर काफी अच्छा लगता है। रिंकू ने कहा कि आईपीएल में जो फीलिंग थी यहां भी वही देखने को मिल रही है।