बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए युवा टीम का चयन किया। इस दौरे के लिए आईपीएल के सितारों को मौका दिया गया जिन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया। युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का नाम भी उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें पहली बार टीम इंडिया में चुना गया है। उनका डेब्यू करना लगभग तय माना जा रहा है। रिंकू सिंह को अपने डेब्यू का डर नहीं सता रहा बल्कि उन्हें किसी और ही चीज का खौफ है।
रिंकू सिंह ने शेयर किया अनुभव
बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया है जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और रिंकू सिंह टीम इंडिया के साथ अपने पहले दौरे का अनुभव शेयर करते हुए नजर आए। रिंकू ने बताया कि पहली बार टीम इंडिया के साथ बिजनेस क्लास में सफर करके अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का खास पल बताया।
जर्सी देखकर भावुक हो गए थे रिंकू
रिंकू ने जितेश से कहा, “मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है, हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह टीम इंडिया के लिए खेले। जैसे ही मैं कमरे में पहुंचा और अपनी जर्सी देखी, जिसका नंबर 35 था, तो मैं काफी भावुक हो गया था। जिसके लिए हम मेहनत कर रहे हैं और वही जर्सी आपके सामने हो, काफी अच्छा लगा। मैंने अपनी मां को फोन किया वह भी काफी भावुक हो गई थीं।”
रिंकू को सता रहा है इंटरव्यू का डर
इसके बाद रिंकू सिंह ने ट्रेनिंग सेशन का अनुभव भी जितेश शर्मा के साथ शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘सेशन काफी अच्छा रहा और मेरी सीनियर खिलाड़ियों से भी बात हुई। सभी ने कहा कि कोई तनाव नहीं लेना है।” यहीं पर रिंकू सिंह ने अपना डर के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि उन्हें खेल को लेकर किसी बात की चिंता नहीं है। उन्हें बस यही डर है कि अंग्रेजी में इंटरव्यू देना पड़ेगा क्योंकि इस भाषा में उनका हाथ बहुत तंग है। उन्होंने अपना यह डर संजू सैमसन को भी बताया था।