जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने आयरलैंड को दूसरे टी20 मैच में 33 रन से हरा दिया और तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच लगातार जीतकर सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल करते हुए श्रृंखला भी जीत ली। इस मैच में रिंकू सिंह को उनकी बेहतरीन 38 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

इस मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट होकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शून्य पर आउट हो गए। उन्होंने सिर्फ 4 गेंदों का सामना किया और भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट करवा दिया।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने पॉल स्टर्लिंग

शून्य पर आउट होने के बाद वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इंटरनेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने केविन ओ ब्रायन को पीछे छोड़ दिया जो पहले इस लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद थे। पॉल स्टारलिंग 13वीं बार टी20 में शून्य पर आउट हुए और केविन ओ ब्रायन से आगे निकल गए जो इससे पहले 12 बार शून्य पर आउट हुए थे।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में पहले नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं जो 10 बार जीरो पर अपना विकेट गंवा चुके हैं। वहीं ओवरऑल रोहित शर्मा शून्य पर आउट होने के मामले में तिलकरत्ने दिलशान, दासुन शनाका और उमर अकमल के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर मौजूद हैं।

वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर रेजिग चकाभा मौजूद हैं जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 बार शून्य पर अपना विकेट गंवा चुके हैं और उनके साथ इतनी ही बार शून्य पर आउट होकर सौम्या सरकार संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

T20I फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

13 – पॉल स्टर्लिंग
12 – केविन ओ ब्रायन
11 – रेजिग चकाभा
11- सौम्या सरकार
10 – तिलकरत्ने दिलशान
10 – दासुन शनाका
10 – रोहित शर्मा
10- उमर अकमल