India vs Ireland 1st T20 Match: भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड को 33 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत को तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त मिल गई। डबलिन में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने मेजबान को 186 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में मेजबान टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना पाई। जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए। अर्शदीप को एक विकेट मिला। आयरलैंड की ओर से एंड्रयू बालबर्नी ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से ऋतुराजा गायकवाड़ (58) हाई स्कोरर थे। रिंकू सिंह ने 21 गेंद में 38 रन की विस्फोटक पारी खेली। आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था।
India in Ireland, 3 T20I Series, 2023
Ireland
152/8 (20.0)
India
185/5 (20.0)
Match Ended ( Day – 2nd T20I )
India beat Ireland by 33 runs
India vs Ireland 2nd T20I: तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को डबलिन में ही खेला जाएगा।
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह/मुकेश कुमार