भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 327 दिन के बाद आयरलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबला खेलने मैदान पर उतरे। इतने लंबे अरसे के बाद मैदान पर उतरने वाले बुमराह ने बतौर कप्तान भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मैच में जीत दिलाई साथ ही उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की। बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला और इसके अलावा उन्होंने इस मैच में अर्शदीप सिंह को पीछे छोड़ते हुए आर अश्विन के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी भी कर डाली।
अश्विन, भुवी और हार्दिक की एलिट लिस्ट में शामिल हुए बुमराह
बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से पहले ओवर में दो विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने। उनसे पहले यह कमाल आर अश्विन ने 2016 में, भुवनेश्वर कुमार ने 2022 में, हार्दिक पांड्या ने 2023 में किया था।
T20I में भारत के लिए पहले ओवर में दो विकेट लेने वाले गेंदबाज
आर अश्विन बनाम श्रीलंका- विजाग (2016)
भुवनेश्वर कुमार बनाम अफगानिस्तान- दुबई (2022)
हार्दिक पंड्या बनाम वेस्टइंडीज- प्रोविडेंस (2023)
जसप्रीत बुमराह बनाम आयरलैंड- मलाहाइड (2023)
बुमराह ने की अश्विन की बराबरी
बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए और अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 72 विकेट हो गए। उन्होंने आर अश्विन की बराबरी कर ली जिन्होंने भारत के लिए इस पारूप में अब तक कुल 72 विकेट लिए हैं। भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं जिनके नाम पर 96 विकेट दर्ज हैं।
भारत के लिए सर्वाधिक T20I विकेट
96 – युजवेंद्र चहल
90 -भुवनेश्वर कुमार
73 – हार्दिक पंड्या
72 – रविचंद्रन अश्विन
72- जसप्रीत बुमराह
बुमराह ने अर्शदीप का रिकॉर्ड तोड़ा
बुमराह ने भारत के लिए पॉवरप्ले में टी20 में गेंदबाजी करते हुए 23 विकेट लिए हैं और उन्होंने अर्शदीप सिंह को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम पर 21 विकेट दर्ज है। अब टी20 में पॉवरप्ले में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बुमराह दूसरे नंबर पर आ गए जबकि 47 विकेट के साथ भुवी पहले नंबर पर मौजूद हैं।
T20I पॉवरप्ले में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट
47- भुवनेश्वर कुमार
23 -जसप्रीत बुमराह
21 – अर्शदीप सिंह
16 – रवि अश्विन
15 – आशीष नेहरा
15 – वॉशिंगटन सुंदर