भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं। बुमराह पहले चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से बाहर हुए जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई। अब वर्ल्ड कप से पहले बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ वापसी करेंगे। बुमराह 11 महीने बाद इस सीरीज के साथ वापसी तो कर रहे हैं लेकिन यह उनके प्लान का हिस्सा नहीं था।

वर्ल्ड कप पर थी जसप्रीत बुमराह की नजर

जसप्रीत बुमराह ने बताया कि वह जब एनसीए में थे तब उनकी नजर वर्ल्डकप पर थी और वह उसी की तैयारी में लगे हुए थे। बुमराह ने सीरीज की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब मैं एनसीए में रिहैब में था तब मैं वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहा था। मैं 10, 12 या 15 ओवर गेंदबाजी करता था। मैं टी20 में वापसी की तैयारी नहीं कर रहा था।’ बुमराह भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बनाने के दावेदार है। इस सीरीज के साथ-साथ एशिया कप भी बुमराह के लिए काफी अहम है।

बुमराह ने फिटनेस पर भी दिया अपडेट

बुमराह ने यहां अपनी फिटनेस को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे वापसी करके बहुत खुशी हो रही है। मैंने बहुत मेहनत की है और मेरा शरीर अच्छा महसूस कर रहा है। मैं इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित हूं।’ बुमराह ने टीम इंडिया के लिए अपना पिछला मैच 25 सितंबर 2022 को खेला था।

एनसीए में बढ़ा बुमराह का आत्मविश्वास

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि शरीर को समय और सम्मान दिया जाए। मैं इसे कभी बुरे दौर के रूप में नहीं लिया और नहीं सोचा कि मेरा करियर खत्म हो गया है। मैं समाधान निकालने की कोशिश कर रहा था और जब हल निकला तो मैं अच्छा महसूस कर रहा था।’’ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में आने वाले टीम के साथियों से मिलकर भी बुमराह का आत्मविश्वास बना रहा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एनसीए में काफी खिलाड़ियों से मिला। कभी कभी चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती। शरीर को उबरने के लिए समय की जरूरत होती है और आपको इसका सम्मान करने की जरूरत है।’’