India vs Ireland 2nd T20I Pitch Report: भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच बारिश से प्रभावित रहा था। डबलिन में बारिश के कारण भारतीय टीम केवल 6.5 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई थी। जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाली टीम डकवर्थ लुईस स्ट्रेन (DLS) नियम के तहत 2 रन से मैच जीत गई। हालांकि, इस जीत से टीम इंडिया खुश नहीं होगी। क्योंकि उसे रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज को परखने का मौका नहीं मिला। दूसरे टी20 भी डबलिन में ही रविवार को खेला जाएगा, तब भी बारिश की संभावना है।
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। 11 महीने बाद मैदान पर उतरे बुमार ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने भी चोट से वापसी करते हुए डेब्यू मैच में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। हालांकि, अर्शदीप सिंह थोड़े महेंगे साबित हुए। उन्होंने 35 रन देकर 1 विकेट लिया। इसके अलावा रवि बिश्नोई ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए।
टॉस जीतने वाली टीम करेगी गेंदबाजी
डबलिन के द विलेज ग्राउंड की पिच की बात करें तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का प्रदर्शन शानदार है। 22 में 14 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 8 मैच जीती है। जाहिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का निर्णय करेगी। पहली पारी का यहां औसत स्कोर 151 है। वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 133 है। यहां का सर्वोच्च स्कोर 252 है। वहीं न्यूनतम स्कोर 70 है।
मैच शुरू होने के दौरान बारिश की संभावना
बिटिश मौसम विभाग की वेबसाइट met office gov uk के अनुसार डबलिन में रविवार, 20 अगस्त को दोपहर में बारिश की संभावना है। स्थानिय समयानुसार दोपहर 3 बजे मैच शुरू होना है और तब 30 फीसदी बारिश की संभावना है। वहीं शाम 4 और 5 बजे 20-20 फीसदी संभावना है। इसके बाद बारिश की संभावना 5 फीसदी से कम है। यानी मैच शुरू होने के दौरान बारिश की संभावना है, लेकिन बाद में आसमान साफ रहने की उम्मीद है।