Ind vs Ira, India vs Iran Kabaddi Final 2018 Prediction, Dream 11, Squad, Live Score, Kabaddi Masters Dubai 2018 Final Live Score: कबड्डी मास्टर्स 2108 का फाइनल मैच दुबई के अल वस्ल स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में शनिवार (30 जून) से खेला गया। जिसमें भारत ने ईरान को हराकर अपनी बादशाहत कायम रखी है। भारत और ईरान दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में एक बार भी नहीं हारी हैं। ऐसे में मुकाबला कांटे की टक्कर का होने की संभावना थी। भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ी थे। वहीं ईरान के डिफेंडर्स भी कुछ कम नहीं थे। हालांकि इस टूर्नामेंट के लिए ईरान ने दूसरे दर्जे की टीम भेजी थी। विश्व कप 2016 उपविजेता ईरान की टीम में उसके दो स्टार डिफेंडर फजल अतराचाली और अबोजार मिघानी नहीं है जो प्रो कबड्डी लीग में चमके थे।

संभावित टीम:

ईरान: हादी ताजिकहो, इमाद सेदगत्तनिया, सैयद गफ्फरी , नबीबाक्ष, एम मगहौदलो महल्ली, एम घोरबानी, अफशिन जाफरी।

भारत: गिरीश मारुति, मोहित चिलार, ऋषांक देवदीगा, दीपक हुड्डा, अजय ठाकुर, राहुल चौधरी, मोनू गोयत।