भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में 484 रन के बड़े अंतर से हराया और टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में रोहित शर्मा की शतकीय और यशस्वी जायसवाल की दोहरे शतक के अलावा रवींद्र जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन का शानदार योगदान रहा।
यशस्वी जायसवाल ने राजकोट टेस्ट मैच में नाबाद 214 रन की पारी खेली और उन्होंने इस दौरान बेहतरीन 12 छक्के लगाए। यशस्वी जायसवाल ने इन 12 छक्कों की मदद से टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और विरोधी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया।
यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में अपनी नाबाद 214 रन की पारी के तहत 12 छक्के लगाए और इसके बाद वह टेस्ट की एक पारी में 10 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए। यशस्वी जायसवाल ने यह कमाल 22 साल 52 दिन की उम्र में किया और 8 साल पहले यानी 2016 में बेन स्टोक्स के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
बेन स्टोक्स ने साल 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 258 रन की पारी खेली थी और इस दौरान 11 छक्के लगाए थे। इसके बाद वह टेस्ट की एक पारी में सबसे कम उम्र में 10 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। बेन स्टोक्स ने यह कमाल 24 साल 213 दिन की उम्र में किया था, लेकिन अब यशस्वी जायसवाल उनसे आगे निकल गए और बेन को दूसरे नंबर पर धकेल दिया।
एक टेस्ट पारी में 10 छक्के लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
22 वर्ष 52 दिन – यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड, 2024
24 वर्ष 213 दिन – बेन स्टोक्स बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2016
यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली की बराबरी की
यशस्वी जायसवाल ने इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 209 रन की पारी खेली थी और तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने नाबाद 214 रन की पारी खेली। वह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से लगातार दो टेस्ट मैचों में दो दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। वहीं वह भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में दो दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले विराट कोहली भारत के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में दो दोहरा शतक लगाया था।