IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। 7 मार्च से शुरू हो रहे इस टेस्ट मैच में सबकी निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी पर टिकी होगी। इस टेस्ट सीरीज के पहले 4 मैचों में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

पहले 4 टेस्ट मैचों में दो दोहरे शतक के साथ उन्होंने 655 रन बनाए हैं और अगर धर्मशाला मैच की दो पारियों में अगर वह एक शतक लगाते हैं तो विराट कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे तो वहीं अगर वह दो शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो इतिहास रच देंगे।

एक शतक लगाते ही कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे यशस्वी जायसवाल

भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने साल 2016 में इंग्लैंड दौरे पर कमाल किया था। कोहली ने उस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान दो शतक लगाए थे जिसकी बराबरी यशस्वी जायसवाल ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में कर ली है। अब यशस्वी जायसवाल जैसे ही धर्मशाला टेस्ट मैच में एक शतक लगा देते हैं वह इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से ज्यादा शतक यानी 3 शतक लगा लेंगे और उनसे आगे निकल जाएंगे साथ ही राहुल द्रविड़ और मो. अजरुद्दीन की बराबरी कर लेंगे।

द्रविड़ और अजहर ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 3-3 शतक लगाए हैं। द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2011 में खेले गए टेस्ट सीरीज में 3 शतक लगाए थे जबकि अजहर ने यह कमाल 1984-85 में खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान किया था। अब यशस्वी एक शतक लगाते ही इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 3 शतक लगाने के मामले में इन दोनों की बराबरी पर आ जाएंगे। वहीं अगर यशस्वी जायसवाल ने धर्मशाला टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगा दिया तो वह इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा यानी 4 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे और इतिहास रच देंगे।