भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जमकर चल रहा है। यशस्वी अब तक इस टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैचों में ही दो दोहरे शतक के दम पर 545 रन बना चुके हैं और इस दौरान उन्होंने जमकर छक्के भी लगाए हैं।

इस टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में वह 22 छक्के लगा चुके हैं और भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं साथ ही रोहित शर्मा (19 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं जिन्होंने साल 2019 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगाए थे। यही नहीं 22 साल के यशस्वी अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया तो वहीं भारत की तरफ से टेस्ट की 13 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर आ गए।

सुरेश रैना का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा

यशस्वी जायसवाल अभी 22 साल के हैं और वह जिस तरह से खेल रहे हैं भारत के लिए वह बड़े बल्लेबाज बन सकते हैं। यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में अब तक 22 छक्के लगाए हैं और 22 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में वह अब तक कुल 53 छक्के लगा चुके हैं। यशस्वी अब इस उम्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इस उम्र तक भारत के लिए कुल 49 छक्के लगाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 47 छक्को के साथ ऋषभ पंत मौजूद हैं।

22 साल की उम्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के

53 – यशस्वी जयसवाल
49 – सुरेश रैना
47- ऋषभ पंत
44 – सचिन तेंदुलकर
43 – इरफान पठान</p>

टेस्ट की 13 पारियों में यशस्वी ने बनाए 861 रन

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट मैच की पहली 13 पारियों में कुल 861 रन बनाए हैं और वह भारत की तरफ से टेस्ट की पहली 13 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए जहां इससे पहले सदगोपन रमेश 767 रन के साथ मौजूद थे। भारत के लिए टेस्ट की पहली 13 पारियों में सबसे ज्यादा 965 रन विनोद कांबली ने बनाए थे जबकि दूसरे नंबर पर 918 रन के साथ सुनील गावस्कर मौजूद हैं।

भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन (13 पारियों के बाद)

965 रन – विनोद कांबली
918 रन – सुनील गावस्कर
872 रन – मयंक अग्रवाल
861 रन – यशस्वी जयसवाल
767 रन – सदगोपन रमेश