Yashasvi Jaiswal test century: राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 10 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से सिर्फ 10 रन की पारी खेली थी और मार्क वुड की गेंद पर जो रूट के हाथों आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि यशस्वी फॉर्म में थे और इससे ठीक पहले विजाग टेस्ट में दोहरा शतक लगा चुके थे, लेकिन उनका इस तरह से आउट होना उन्हें और टीम दोनों को निराश कर गया था, लेकिन पहली पारी की भरपाई उन्होंने दूसरी पारी में शतक लगाकर कर दिया। इसके अलावा अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में 400 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने।

यशस्वी जायसवाल ने लगाया तीसरा टेस्ट शतक

यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में पहले संभलकर बल्लेबाजी की और सेट होने जाने के बाद अपना रौद्र रूप दिखाया और इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान व गेंदबाज दोनों परेशान नजर आए। यशस्वी ने अपना अर्धशतक इस पारी में पहले 80 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और 5 चौके निकले। उन्होंने इस पारी में अपना अर्धशतक भी छक्का लगाकर पूरा किया।

अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने तेज गति से रन बनाना शुरू किया और अपना शतक (100 रन) 122 गेंदों पर पूरा कर लिया। अपनी शतकीय पारी के दौरान यशस्वी ने 5 छक्के और 9 चौके लगाए। यशस्वी ने अर्धशतक छक्के के साथ पूरा किया था और मार्क वुड की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।

यशस्वी जायसवाल के टेस्ट क्रिकेट करियर का यह तीसरा शतक साबित हुआ जबकि भारत की धरती पर क्रिकेट के लंबे प्रारूप में यह उनका दूसरा शतक रहा। राजकोट से मैदान पर यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार शतकीय पारी खेली तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका दूसरा शतक रहा। इसके अलावा इस टेस्ट सीरीज में भी यह उनका दूसरी शतक रहा। यशस्वी ने अपना पहला टेस्ट शतक साल 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर लगाया था।