IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की पहली पारी में दर्शनीय 209 रन की पारी टीम के लिए खेली। एक तरफ जहां टीम का अन्य कोई बल्लेबाज 35 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर पाया तो वहीं यशस्वी ने इंग्लिश गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और टेस्ट करियर में पहली बार दोहरा शतक लगाने में सफल रहे। इस पारी के बाद अब यशस्वी जायसवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने पाकिस्तान बल्लेबाज साऊद शकील को पीछे छोड़ दिया।
यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा साऊद शकील का रिकॉर्ड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकिल में अब सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम पर दर्ज हो गया। इससे पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज साऊद शकील ने 208 रन इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की साइकिल में बनाया था, लेकिन यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ 209 रन की पारी खेलकर उन्हें पीछे छोड़ दिया और इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए।
WTC 2023-25 में उच्चतम स्कोर
यशस्वी जयसवाल- 209 रन
सऊद शकील – 208 रन
यशस्वी जायसवाल ने की ब्रायन लारा की बराबरी
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब किसी टीम के एक खिलाड़ ने दोहरा शतक लगाया जबकि अन्य कोई भी बल्लेबाज 35 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाया। ऐसा पहली बार साल 2005 में हुआ था जब वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपनी टीम के लिए दोहरा शतक लगाया, लेकिन कोई अन्य खिलाड़ी 35 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाया था। अब 19 साल के बाद यशस्वी जायसवाल ने ब्रायन लारा की बराबरी कर ली। इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी ने भारत के लिए दोहरा शतक लगाया जबकि अन्य कोई बल्लेबाज 35 रन से ज्यादा नहीं बना पाया।