IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने जा रहे हैं। यशस्वी भारत के लिए बेन स्टोक्स की टीम के खिलाफ ओपनिंग करेंगे क्योंकि ये तय है, लेकिन यहां उनके लिए रन बनाना बड़ी चुनौती होगी। यशस्वी इस वक्त इंग्लैंड में मौजूद हैं और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ फेल हो गए थे यशस्वी
भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में निराश किया था। उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन 24 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड की धरती पर खेलने के लिए जिस तरह की तकनीक की जरूरत है यशस्वी के बैटिंग में उसमें कमी दिखी। यशस्वी को शायद उनके टीम के साथी खिलाड़ी करुण नायर से कुछ सीखने को मिलेगा जिन्होंने पहली पारी में 204 रन बनाए थे।
यशस्वी के लिए इंग्लैंड में रन बनाना होगी चुनौती
इंग्लैंड की धरती पर रन बनाने के लिए किसी भी खिलाड़ी को अपने बेसिक पर ध्यान देने की जरूरत होती है और ये बात साई सुदर्शन भी कह चुके हैं। यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कुछ जल्दबाजी में दिखाई दिए थे जो उनके हक में नहीं रहा। वहीं करुण नायर रुककर सही गेंद का इंतजार करते थे और उस पर ही शॉट लगाते थे। यशस्वी को यहां उनसे सीखना तो जरूर होगा क्योंकि इंग्लैंड का कंडीशन हर एक से दो घंटे में बदल जाता है जहां गेंद का क्या बर्ताव होगा उसे जज करना आसान नहीं होता।
इंग्लैंड के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड
यशस्वी पहली बार इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज खेलने जा रहे हैं और यहां उनकी कड़ी परीक्षा होनी है। इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन ये सभी टेस्ट मैच उन्होंने भारत में खेले हैं। इन टेस्ट मैचों में यशस्वी ने कमाल की बैटिंग की थी और 89.00 की औसत के साथ 712 रन बनाए थे और इस दौरान 2 शतक भी लगाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी का बेस्ट स्कोर नाबाद 214 रन है।