धर्मशाला टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। वह भारत की तरफ से सबसे कम टेस्ट मैच खेलकर 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने साथ ही साथ भारत की तरफ से दूसरी सबसे कम पारियों में रन का यह आंकड़ा छूने वाले बैट्समैन बने। यही नहीं इस मैच की पहली पारी में 3 छक्के लगाने के बाद वह भारत की तरफ से टेस्ट मैच में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यही नहीं यशस्वी अब 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

यशस्वी ने तोड़ा पुजारा और गावस्कर का रिकॉर्ड

यशस्वी ने टेस्ट में अपने 1000 रन 9वें टेस्ट में पूरा किया और सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा से आगे निकल गए जिन्होंने यह कमाल 11-11 टेस्ट मैच खेलकर किया था। वह अब भारत की तरफ से सबसे कम मैच खेलकर 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए।

सबसे कम मैच खेलकर 1000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

7 – डॉन ब्रैडमैन
9 – एवर्टन वीक्स
9 – हर्बर्ट सटक्लिफ
9 – जॉर्ज हेडली
9- यशस्वी जयसवाल

पुजारा से आगे निकले यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने अपने 1000 टेस्ट रन 16 पारियों में पूरे किए और वह भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने पुजारा को पीछे कर दिया जिन्होंने 18 पारियों में ऐसा किया था। भारत की तरफ से 14 पारियों में 1000 रन बनाकर इस लिस्ट में विनोद कांबली पहले नंबर पर हैं।

भारत के लिए सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

14 – विनोद कांबली
16 – यशस्वी जयसवाल
18 – चेतेश्वर पुजारा
19 – मयंक अग्रवाल
21 – सुनील गावस्कर

1000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज

19 वर्ष, 217 दिन – सचिन तेंदुलकर<br>21 वर्ष, 27 दिन – कपिल देव
21 वर्ष, 197 दिन – रवि शास्त्री
22 वर्ष 70 दिन – यशस्वी जायसवाल
22 वर्ष, 293 दिन – दिलीप वेंगसरकर

पदार्पण से 1000 टेस्ट रन पूरे करने में सबसे कम दिन लेने वाले बल्लेबाज

166 दिन – माइकल हसी
185 दिन – एडेन मार्कराम
207 दिन – एडम वोजेस
227 दिन – एंड्रयू स्ट्रॉस
239 दिन – यशस्वी जायसवाल
244 दिन – हर्बर्ट सटक्लिफ

यशस्वी ने सचिन को पीछे छोड़ा

इस मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 58 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली और इन छक्कों की मदद से वह भारत की तरफ से किसी एक टीम के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था जिन्होंने टेस्ट में किसी एक टीम के खिलाफ यानी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 25 छक्के लगाए थे, लेकिन अब यशस्वी ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कुल 26 छक्के लगाए और उन्हें पीछे छोड़ दिया।

भारत की तरफ से किसी एक टीम के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

यशस्वी जायसवाल – 26 छक्के – इंग्लैेंड
सचिन तेंदुलकर – 25 छक्के – ऑस्ट्रेलिया
रोहित शर्मा – 22 छक्के – साउथ अफ्रीका