Ind vs Eng: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेशक इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में खराब फील्डिंग की, लेकिन बल्लेबाज की मोर्चे पर वो सफल रहे। यशस्वी ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में मुश्किल स्थिति में 101 रन की पारी खेली जो टेस्ट में इंग्लैंड की धरती पर उनका पहला शतक भी था।

भारत को अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेलना है और इस मैच में वो सर डॉन ब्रेडमैन के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। हालांकि ये काम यशस्वी के लिए आसान तो नहीं होगा, लेकिन फॉर्म में चल रहे यशस्वी अगर जम गए तो वो ये कमाल कर सकते हैं।

यशस्वी क्या तोड़ पाएंगे ब्रेडमैन का यह रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कम पारियों में अब तक 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रेडमैन के नाम पर दर्ज है। उन्होंने टेस्ट प्रारूप में ये कमाल 13 पारियों में किया था। यशस्वी की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 11 पारियों में 817 रन बनाए हैं और 1000 रन बनाने के करीब हैं। अब ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उनसे पास सिर्फ एक पारी है।

अगर दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी 183 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो ब्रेडमैन से आगे निकल जाएंगे और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे। यशस्वी ने ऐसा कर दिया तो टेस्ट क्रिकेट इतिहास की एक अनोखी उपलब्धि उनके नाम पर हो जाएगी और ब्रेडमैन दूसरे नंबर पर खिसक जाएंगे।