इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और 3 छक्के व 5 चौकों की मदद से 58 गेंदों पर 57 रन बनाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर 104 रन की पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दी।
यशस्वी ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किए साथ ही साथ उन्होंने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता हासिल की और भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में 700 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सुनील गावस्कर के बाद दूसरे बल्लेबाज बने।
यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की 9 पारियों में अब तक 712 रन बनाए हैं। अब वह भारत की तरफ से किसी एक टेस्ट सीरीज में 700 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। भारत की तरफ से टेस्ट में यह कमाल इससे पहले दो बार सिर्फ सुनील गावस्कर ने किया था। वहीं इस टेस्ट सीरीज में 712 रन बनाने के बाद यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यशस्वी अब एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए और कोहली को चौथे पायदान पर धकेल दिया।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 692 रन बनाए थे, लेकिन यशस्वी ने इस टेस्ट सीरीज में 712 रन बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे। अब अगर यशस्वी जायसवाल धर्मशाला टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 63 रन बना लेते हैं तो वह भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ जाएंगे।
एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
774 रन – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज
732 रन – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज
712 रन – यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड
692 रन – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
655 रन – विराट कोहली बनाम इंग्लैंड