IND vs ENG: इंडिया ए ने कैनबरा में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच ड्रॉ खेला। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी अच्छी रही और टीम के लगभग सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में 6 जून से शुरू होगा। इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल भी खेलते नजर आएंगे जो भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं। अब सवाल ये है कि राहुल के आने से बाद प्लेइंग इलेव से किस खिलाड़ी की छुट्टी हो सकती है।
यशस्वी-अभिमन्यु ने दूसरी पारी में लगाए अर्धशतक
पहले टेस्ट मैच की बात करें तो अभिमन्यु और यशस्वी ने पहली पारी में 8 रन और 24 रन की पारी खेली थी, लेकिन दूसरी पारी में अभिमन्यु ने 68 रन की पारी खेली जबकि यशस्वी ने तेज गति से 64 रन बनाए। ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं ऐसे में संभावना इस बात की है कि दोनों दूसरे मैच में खेलेंगे जिससे कि उन्हें मैच प्रैक्टिस मिल सके। अभिमन्यु कप्तान हैं ऐसे में वो प्लेइंग इलेवन में बने रहेंगे जबकि यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए ओपन करेंगे।
सरफराज खान हो सकते हैं टीम से बाहर
अब सवाल ये है कि अगर केएल राहुल अगले मैच में लायंस के खिलाफ खेलते हैं तो किसे बाहर किया जा सकता है। करुण ने पहले मैच में 204 रन बनाए थे और वो मुख्य टीम में हैं जबकि ध्रुव जुरेल ने पहली और दूसरी पारी दोनों में अर्धशतक लगाया था जबकि नितीश रेड्डी ने भी दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था। ये दोनों भी मुख्य भारतीय टीम का हिस्सा हैं ऐसे में वो भी अगले मैच में खेलेंगे। ऐसे में सरफराज खान पर गाज गिर सकती है।
सरफराज बना सकते हैं केएल राहुल के लिए जगह
सरफराज खान ने लायंस के खिलाफ पहली पारी में अच्छी बैटिंग की थी और 92 रन बनाए थे, लेकिन केएल राहुल के लिए शायद उन्हें दूसरे मैच से ड्रॉप किया जा सकता है। दरअसल सरफराज मुख्य टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं और अगर उन्हें ड्रॉप किया भी जाता है तो कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। केएल राहुल को टेस्ट सीरीज से पहले मैच प्रैक्टिस की जरूरत है और सरफराज ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनके लिए जगह बना सकते हैं। ऐसे में अगर उन्हें दूसरे टेस्ट से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ड्रॉप किया जाता है तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।