England Lions vs India A, 1st Unofficial Test: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ जब पहले दिन पहली पारी में भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तब टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (8 रन) और यशस्वी जायसवाल (24 रन) जल्दी आउट हो गए।

दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद ऐसा लगा कि भारतीय टीम कहीं मुश्किल में ना आ जाए, लेकिन तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए करुण नायर ने पूरी तरह से टीम की जिम्मेदारी ली और ऐसी पारी खेली की अंग्रेज सकते में आ गए।

इंग्लैंड के खिलाफ खेल के पहले दिन भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 409 रन बनाए और पूरी तरह से विरोधी टीम पर हावी दिखी। पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ तब करुण नायर 186 रन बनाकर नाबाद थे जबकि उनका साथ दे रहे ध्रुव जुरेल भी 82 रन की पारी खेलकर नाबाद ही पवेलियन लौटे।

करुण नायर ने दो खिलाड़ियों के साथ की शतकीय साझेदारी

मैच के पहले दिन भारत का पहला विकेट 12 रन के स्कोर पर गिया जब अभिमन्यु आउट हो गए जबकि टीम का दूसरा विकेट यशस्वी के रूप में गिरा जब स्कोर 51 रन था। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए करुण नायर और सरफराज खान ने मिलकर 181 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी स्थिति में लाने का काम किया और इसके बाद सरफराज खान 119 गेंदों पर 92 रन बनाकर आउट हुए। सरफराज ने अपनी पारी में 13 चौके लगाए। भारत का तीसरा विकेट 232 के स्कोर पर गिरा।

सरफराज के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए ध्रवु जुरेल आए और उन्होंने भी अपने हाथ दिखाए। इसके बाद चौथे विकेट के लिए पहले दिन ध्रुव और करुण के बीच नाबाद 177 रन की पार्टनरशिप हुई। पहले दिन का खेल समाप्त हुआ और दोनों खिलाड़ी नाबाद रहे। करुण ने पहले दिन 246 गेंदों पर एक चौका और 24 छक्कों की मदद से नाबाद 186 रन बनाए जबकि ध्रुव ने 104 गेंदों पर एक छक्का और 9 चौकों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली। करुण दोहरे शतक के करीब हैं जबकि ध्रुव शतक के करीब हैं।