Ind vs Eng Yasahsavi Jaiswal: भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम पहली पारी में ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और 246 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाज पहली पारी मे बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाए। कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी 70 रन की पारी खेली और इस दौरान 3 छक्के और 6 चौके जड़े।
इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 246 रन के बाद भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आए। क्रीज पर आते ही यशस्वी ने अपने इरादे साफ कर दिए और पारी की पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया। वह इसके बाद भी नहीं रुके और उनका आक्रामक अंदाज जारी रहा और उन्होंने तेज गति से रन बनाते हुए अपने अर्धशतक सिर्फ 47 गेंदों पर पूरा किया।
यशस्वी ने लगाया अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ अपनी धरती पर टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कभी भी टेस्ट प्रारूप में इस टीम के खिलाफ नहीं खेला था और उनकी शुरुआत इंग्लिश टीम के खिलाफ शानदार रही। इस मैच की पहली पारी में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी ने इंग्लिश टीम के खिलाफ सिर्फ 47 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और खबर लिखे जाने तक वह क्रीज पर मौजूद थे।
उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 2 छक्के और 7 चौके लगाए और चौके के साथ ही उन्होंने अर्धशतक भी पूरा किया। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में यह उनका पहला अर्धशतक था और यह कमाल उन्होंने इस टीम के खिलाफ अपने पहले ही मैच में कर दिया। यही नहीं भारतीय धरती पर भी टेस्ट क्रिकेट में यह उनका पहला अर्धशतक रहा। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी ने अपने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की और उसके बाद हिटमैन 27 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हो गए।