भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इसपर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक ट्वीट कर उनकी चुटकी ली है।
शार्दुल ठाकुर के लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर होने पर जाफर ने लिखा,’अगर शार्दुल ठाकुर लॉर्ड्स टेस्ट से चूक जाते हैं तो यह दुखद है। आखिरकार अक्सर क्रिकेटरों को उनके नाम पर बने स्टेडियम में खेलने का मौका नहीं मिलता है।’ जाफ़र ने ऐसा इसलिए लिखा क्योंकी सोशल मीडिया में यूजर्स शार्दुल ठाकुर को लॉर्ड शार्दुल के नाम से बुलाते हैं। अपने करियर की शुरुआत में शार्दुल कई बार अच्छा प्रदर्शन करने से चूके हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए लॉर्ड शार्दुल बुलाते थे।
It’s sad if Shardul Thakur misses the Lord’s Test. Afterall not often cricketers get to play in a stadium named after them#ENGvIND
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 11, 2021
शार्दुल ठाकुर पर किया गया जाफर का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसपर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “आज लॉर्ड्स के बोर्ड पर ठाकुर का नाम आ जाता, लेकिन अब ठाकुर तो गियों।” एक यूजर ने लिखा “एक साथ दो लॉर्ड नहीं रह सकते इसलिए ठाकुर टेस्ट से बाहर हो गए।
एक अन्य यूजर ने लिखा “आप का दिमाग बहुत तेज चलता है। क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद आप ट्रोल बन गए हो” एक यूजर ने लिखा “लॉर्ड दूसरे खिलाड़ियों को मौका दे रहा है ताकि वे भी उनकी तरह लॉर्ड बन सके।
बता दें कोहली ने इंग्लिश परिस्थितियों में दूसरे टेस्ट में भी चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की मंशा जताई। ऐसे में शार्दुल ठाकुर की जगह ईशांत शर्मा या उमेश यादव में से किसी एक को लॉर्ड्स टेस्ट में मौका मिल सकता है। ईशांत शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। इसकी वजह उनका पूरी तरह से फिट नहीं होना बताया गया था। भारत गुरुवार को टॉस के समय अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा करेगा।