IND vs ENG 5th test match: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कमाल की आक्रामक पारी खेली। दूसरी पारी में जब भारत का 9वां विकेट 357 रन के स्कोर पर गिर गया उसके बाद सुंदर ने कांटा बदला और इंग्लैंड के गेंदबाजों को मार-मार कर भूत बना दिया।
सुंदर ने दूसरी पारी में 53 रन की तूफानी पारी खेली और उनकी इस पारी के दम पर भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए। भारत को दूसरी पारी में 373 रन की लीड मिली और इंग्लैंड को इस मैच में जीत के लिए 374 रन का टारगेट मिला। सुंदर के अलावा दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 118 रन की पारी खेली जबकि जडेजा ने 53 रन तो वहीं आकाशदीप ने 66 रन की अच्छी पारी खेली।
39 गेंदों पर छक्के के साथ सुंदर ने लगाया अर्धशतक
वाशिंगटन सुंदर ने जब खुलकर बैटिंग करनी शुरू की तो इंग्लैंड के गेंदबाजों की हवा निकल गई। आम तौर पर टेस्ट क्रिकेट में इस तरह की पारी कम ही देखने को मिलती है, लेकिन सुंदर के पास और कोई चारा नहीं था क्योंकि दूसरे एंड पर प्रसिद्ध कृष्णा थे। सुंदर ने गजब की पारी खेली और अपना अर्धशतक सिर्फ 39 गेंदों पर पूरा कर लिया।
सुंदर ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 46 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली और इस दौरान 4 छक्के और 4 चौके लगाए। उन्होंने अपना अर्धशतक भी छक्के के साथ ही पूरा किया। इस पारी के दौरान सुंदर का स्ट्राइक रेट 115.22 का रहा। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 5 विकेट, गस एटकिंसन ने 3 विकेट जबकि जेमी ओवर्टन ने 2 विकेट लिए।
विदेशी में टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज (9वें या निचले क्रम पर)
4 – किरण मोरे
4 – हरभजन सिंह
3 – भुवनेश्वर कुमार
2 – जवागल श्रीनाथ
2 – वाशिंगटन सुंदर