IND vs EGN: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे। यह एक तरफ जहां इंग्लैंड के लिए अच्छा है तो वहीं दूसरी तरफ भारत के लिए यह अच्छी खबर नहीं है क्योंकि कोहली इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के लिए बड़ी परेशानी बन सकते थे और भारत के लिए जमकर रन बनाते। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में मौजूदा टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं और भारत-इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट सीरीज में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्हें के नाम पर दर्ज है।

2016 में कोहली ने बनाया था रिकॉर्ड

साल 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली ने इस टीम के खिलाफ कुल 655 रन बनाए थे। इसके बाद वह भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे और राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए थे। भारत-इंग्लैंड एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज द्रविड़ हैं जिन्होंने साल 2002 में इस टीम के खिलाफ कुल 602 रन बनाए थे।

भारत-इंग्लैंड एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

655 रन – विराट कोहली (2016)
602 रन – राहुल द्रविड़ (2002)
593 रन – विराट कोहली (2018)
586 रन – वी मांजरेकर (1961)
542 रन – सुनील गावस्कर (1979)

इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान कोहली ने नाम सबसे ज्यादा रन

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में भारतीय कप्तान के रूप में विराट कोहली ने सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का कमाल भी किया था। उन्होंने साल 2016 में इस टीम के खिलाफ 235 रन की पारी खेली थी और यह रिकॉर्ड बनाया था। यह विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट में बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर भी है। कोहली ने इस टीम के खिलाफ टेस्ट में अब तक 1991 रन बनाए हैं और इस दौरान 5 शतकीय पारी भी खेली है।